बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में से एक 'अंदाज़ अपना अपना' के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. 31 साल बाद इस फिल्म को एक बार फिर अप्रैल 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. लेकिन इससे भी दिलचस्प बात ये है कि सलमान खान और आमिर खान इस फिल्म के सीक्वल पर भी चर्चा कर रहे हैं. जी हां, बॉलीवुड के 'अमर' और 'प्रेम' की जोड़ी फिर से पर्दे पर धूम मचा सकती है.
क्या वाकई बनेगी 'अंदाज़ अपना अपना 2'?
सूत्रों के मुताबिक, इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के सीक्वल को लेकर गंभीर बातचीत चल रही है. सलमान खान, जो इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' में बिजी हैं, ने आमिर खान से इस प्रोजेक्ट पर चर्चा की है. हालांकि, अभी कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन फिल्म के री-रिलीज को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि मेकर्स इस बार सच में 'अंदाज़ अपना अपना 2' लाने का मन बना रहे हैं.
आमिर खान पहले ही कर चुके हैं हिंट
आमिर खान ने अपने जन्मदिन (2024) पर ये कन्फर्म किया था कि डायरेक्टर राजकुमार संतोषी 'अंदाज़ अपना अपना 2' की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. आमिर ने कहा था, "ये एक शानदार फिल्म होगी और मैं खुश हूं कि राजकुमार इस पर विचार कर रहे हैं." ये सुनकर फैंस की एक्साइटमेंट पहले ही बढ़ चुकी थी और अब जब सलमान-आमिर के बीच इस फिल्म को लेकर बातचीत की खबर आई है, तो ये तय है कि जल्द ही कोई बड़ा अपडेट सामने आ सकता है.
'बिग बॉस 18' के मंच पर दिखी झलक
हाल ही में 'बिग बॉस 18' के फिनाले में आमिर खान पहुंचे थे, जहां सलमान और उन्होंने मिलकर 'अंदाज़ अपना अपना' के कुछ सीन दोहराए. इसे देखकर फैंस के अंदर सीक्वल को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया.
सलमान की 'सिकंदर' भी होगी धमाकेदार
इसी बीच सलमान खान की अगली फिल्म 'सिकंदर' का नया पोस्टर भी रिलीज हो चुका है. ये फिल्म 28 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रिलीज होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के जन्मदिन के मौके पर इस पोस्टर को लॉन्च किया गया. इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. ए.आर. मुरुगदास, जो इससे पहले 'गजनी' जैसी ब्लॉकबस्टर बना चुके हैं.
क्या सलमान और आमिर फिर से साथ आएंगे?
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या सच में 'अंदाज़ अपना अपना 2' बनेगी और इसमें सलमान-आमिर की जोड़ी वापस लौटेगी? अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह की चर्चा हो रही है, उससे फैंस को उम्मीद जरूर बढ़ गई है. अगर ये फिल्म बनती है, तो ये निश्चित रूप से एक ब्लॉकबस्टर कमबैक होगा.
ये भी पढ़ें: सनम तेरी कसम' को री-रिलीज में मिली जबरदस्त सफलता, पहले क्यों रह गई थी पीछे?