/newsnation/media/media_files/2025/02/17/raSWzGCmJhKaaHzna7iH.jpg)
सनम तेरी कसम' को री-रिलीज में मिली जबरदस्त सफलता Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड की कई फिल्में वक्त के साथ अपनी खास पहचान बनाती हैं, और 'सनम तेरी कसम' इसका एक शानदार उदाहरण बन चुकी है. 2016 में रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपनी पहली पारी में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया था. लेकिन जब इसे 7 फरवरी 2025 को दोबारा सिनेमाघरों में लाया गया, तो दर्शकों का प्यार उमड़ पड़ा. फिल्म ने महज कुछ ही दिनों में अपनी ओरिजनल कमाई को भी पीछे छोड़ दिया.
हालांकि, जब फिल्म पहली बार रिलीज़ हुई थी, तब इसके प्रमोशन को लेकर भारी दिक्कतें आई थीं. डायरेक्टर विनय सप्रू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उस समय फिल्म को सही प्रमोशन नहीं मिल पाया था, जिससे दर्शकों तक इसकी पहुंच ही नहीं बन पाई. उन्होंने बताया कि फिल्म के लीड स्टार्स हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन खुद स्टूडियो में बैठते थे, लेकिन कुछ ठोस नतीजा नहीं निकलता था. ऐसे में जब रिलीज से कुछ दिन पहले फिल्म को कोई सहारा नहीं दिख रहा था, तब बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान ने मदद का हाथ बढ़ाया था.
कैसे सलमान खान बने फिल्म के 'रक्षक'?
विनय सप्रू ने बताया कि जब प्रमोशन को लेकर हालात बेहद खराब हो गए, तब उन्होंने सलमान खान से अपनी परेशानी साझा की. सलमान ने जब सुना कि फिल्म महज चार दिनों में रिलीज़ हो रही है और अभी तक कोई भी इसे जानता तक नहीं है, तो वह चौंक गए. उन्होंने फौरन पूछा, 'आपने बिग बॉस में प्रमोट क्यों नहीं किया?'
जब सलमान को पूरी स्थिति के बारे में बताया गया, तो उन्होंने तुरंत मदद करने का फैसला लिया. विनय ने उनसे बस फिल्म के ट्रेलर को ट्वीट करने की गुजारिश की, और बिना किसी हिचकिचाहट के सलमान ने यह कर दिया. यह एक छोटी सी चीज़ थी, लेकिन सलमान के इस सपोर्ट ने फिल्ममेकर्स का हौसला बढ़ा दिया था.
री-रिलीज़ के बाद बदली फिल्म की किस्मत
हालांकि, 2016 में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी. लगभग 14 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने मात्र 9.1 करोड़ रुपये की कमाई की थी. लेकिन वक्त बदला और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर फिल्म को जबरदस्त लोकप्रियता मिली. इसका असर तब देखने को मिला जब इसे दोबारा सिनेमाघरों में लाया गया.
फिल्म के री-रिलीज़ होने के बाद यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज़ बन चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने शुरुआती वीकेंड में ही 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जो इसकी ऑरिजनल लाइफटाइम कमाई से भी दोगुना है.
फिल्म को मिल रहा नया प्यार
'सनम तेरी कसम' एक इमोशनल लव स्टोरी है, जिसका ट्रैजिक एंड दर्शकों को बेहद पसंद आया. पहले यह दर्शकों तक सही ढंग से नहीं पहुंच पाई थी, लेकिन अब जब इसे दोबारा रिलीज़ किया गया, तो लोग बड़े पर्दे पर इस खूबसूरत कहानी को देखने के लिए उमड़ पड़े.
इस फिल्म का सफर यह दिखाता है कि कभी-कभी सही मौके और सही प्लेटफॉर्म न मिलने के कारण अच्छी फिल्में पीछे रह जाती हैं. लेकिन अगर फिल्म की कहानी दमदार हो, तो देर से ही सही, लेकिन उसे उसकी पहचान जरूर मिलती है.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय की बोल्डनेस और कॉन्फिडेंस को मिस कर रहीं ये हसीना, बोलीं- 'प्लीज वापस लेकर आओ'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us