Rafale Vs Tu-130M: भारत को राफेल से भी कम दामों पर मिलेगा ताकतवर विमान, अमेरिका के B2 बॉम्बर को करेगा फेल

Rafale Vs Tu-130M: भारत को रूस ने ‘व्हाइट स्वान’ Tu-160M स्ट्रैटेजिक बॉम्बर की पेशकश की है. यह एक गेम-चेंजर की तरह होगा. यह अमेरिका के महाविनाशक B2 बॉम्बर जितना ताकतवर होगा. ये 12 हजार किलोमीटर की रेंज तक तबाही मचा सकता है.

Rafale Vs Tu-130M: भारत को रूस ने ‘व्हाइट स्वान’ Tu-160M स्ट्रैटेजिक बॉम्बर की पेशकश की है. यह एक गेम-चेंजर की तरह होगा. यह अमेरिका के महाविनाशक B2 बॉम्बर जितना ताकतवर होगा. ये 12 हजार किलोमीटर की रेंज तक तबाही मचा सकता है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
plane2

Photograph: (social media)

Rafale Vs Tu-130M: भारत को रूस ने ‘व्हाइट स्वान’ Tu-160M स्ट्रैटेजिक बॉम्बर देने की पेशकश की है. यह अमेरिका के महाविनाशक B2 बॉम्बर की तरह बेहद घातक होगा. भारत अपनी हवाई ताकत को तेजी से बढ़ा रहा है. अब रूस की ओर भारत को बॉम्बर तुपोलेव Tu-160M ‘व्हाइट स्वान’ की पेशकश की है. इसे दुनिया का सबसे तेज और भारी सुपरसोनिक बॉम्बर बताया गया है. रूस का यह बॉम्बर अमेरिका के B-2 स्पिरिट बॉम्बर की तरह ताकतवर होगा. इस स्पीड और रेंज के कारण किसी भी जगह पर भारी तबाही मचा सकता है. इसमें ब्रह्मोस जैसी घातक मिसाइले लगाना संभव है. 

200-300 मिलियन डॉलर के आसपास दाम

Advertisment

रूसी बॉम्बर Tu-160 को 5th जेनेरेशन का लड़ाकू विमान है. इसे आप इस तरह से समझ पाएंगे कि रूसी 5th Gen फाइटर जेट Su-57 के दाम 35-40 मिलियन डॉलर तक हैं. वहीं अमेरिकी F-35 जेट के दाम करीब 100 मिलियन डॉलर के करीब हैं. रूसी बॉम्बर Tu-160 बॉम्बर के दाम 163 मिलियन डॉलर बताए गए हैं. यह करीब 1365 करोड़ रुपये तक है. एक राफेल फाइटर जेट के दाम करीब 200-300 मिलियन डॉलर के आसपास है. वहीं बॉम्बर 12 हजार किलोमीटर की रेंज और 40 हजार किलो तक हथियार को लेकर जाने में सक्षम है. 

‘व्हाइट स्वान’ के नाम पहचाना जाता है 

रूसी तुपोलेव Tu-160M को ‘व्हाइट स्वान’ के नाम से जाना जाता है. यह विश्व का सबसे बडा और तेज सुपरसोनिक स्ट्रैटेजिक बॉम्बर माना गया है. यह बॉम्बर मैक 2 यानी 2220 किमी/घंटा की रफ्तार से बिना ईंधन भरवाए 12 हजार किलोमीटर दूर     तक निशाने को तबाह कर सकता है. यह पाकिस्तान के साथ चीन की मागों के किसी भाग पर हमला कर सकता है.

ये भी पढे़ें: हिमाचल के लिए आफत बनी बारिश, मानसून के सीजन में अब तक 263 लोगों की मौत, 400 सड़कें बंद

ये भी पढे़ें:  GST on Small Cars: कार खरीदने वालों की आई मौज, सरकार की इस घोषणा से कार खरीदारों में खुशी का माहौल

Rafale bomber B-2 Stealth Bomber
Advertisment