‘प्रेस प्रसंग में सहमति से शारीरिक संबंध बनाना रेप नहीं’, इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ी टिप्पणी की है. अदालत ने कहा कि अगर प्रेम संबंध में लंबे वक्त तक सहमति से शारीरिक संबंध बनाए हैं तो वह रेप नहीं होगा.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बड़ी टिप्पणी की है. अदालत ने कहा कि अगर प्रेम संबंध में लंबे वक्त तक सहमति से शारीरिक संबंध बनाए हैं तो वह रेप नहीं होगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Court File Pic

File Pic

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है. हाईकोर्ट ने साफ किया कि प्रेम संबंध में लंबे वक्त तक सहमति से अगर शारीरिक संबंध बनते हैं तो उन्हें रेप नहीं माना जा सकता है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार सिंह देशवाल की पीठ ने ये टिप्पणी की है. पीठ ने इस टिप्पणी के साथ महोबा जिले की एक महिला द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया. महिला ने सहकर्मी लेखपाल के खिलाफ याचिका दायर की थी. 

Advertisment

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने शादी का झूठा वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वह शादी की बात से मुकर गया. हाईकोर्ट ने मामले में फैसला सुनाते हुए कहा कि अगर महिला जानती थी कि सामाजिक कारणों की वजह से शादी हो सकती थी फिर भी कई वर्षों तक दोनों ने सहमति से संबंध बनाए तो इसे ही दुष्कर्म माना जाता है. 

Rahul Gandhi Dual Citizenship: इलाहाबाद हाईकोर्ट का गृह मंत्रालय को अल्टीमेटम, कहा- चार सप्ताह में फैसला करें

अब जानें क्या है पूरा मामला

मामला महोबा जिले के चरखारी थाने का है. पीड़िता ने साल 2019 में अपने सहकर्मी लेखपाल पर आरोप लगाया कि उसने जन्मदिन की पार्टी के बहाने नशीला पदार्थ खिलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने दावा किया आरोपी ने उसका वीडियो बी बनाया है और उसे ब्लैकमेल किया. महिला ने कहा कि जब वह होश में आई तो उसने शादी का वादा किया. लेकिन चार साल बाद जाति व्यवस्था की बात कहकर मुकर गया. पुलिस अधिकारियों ने उसकी शिकायत पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. मामले में महिला ने एससी-एसटी विशेष अदालत में शिकायत की, जिसे विशेष अदालत ने खारिज कर दिया. इसके बाद महिला ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

SC: 'धर्मांतरण को खुद से गंभीर मानकर, जमानत देने से मना नहीं कर सकते’, सुप्रीम कोर्ट की इलाहाबाद हाईकोर्ट को फटकार

आरोपी की तरफ से दी गई दलीलें

मामले में लेखपाल के वकील ने दलील दी कि जब लेखपाल ने महिला से दिए हुए दो लाख रुपये मांगे तो उसने फर्जी आरोप लगाकर केस दर्ज करवा दिया. ये बदले की भावना से की गई शिकायत है. 

Sambhal Shahi Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई आज, मस्जिद कमेटी ने दायर की है याचिका

Allahabad Highcourt
Advertisment