सावधानः WhatsApp पर खतरनाक स्कैम की आहट, साइबर ठग ऐसे कर रहे अकाउंट खाली

WhatsApp scam : स्कैमर्स हमेशा नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के साथ स्कैम करने की कोशिश में लगे रहते हैं. इस तरह के स्कैम को स्टेगनोग्राफी का नाम दिया गया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
WhatsApp scam

WhatsApp scam Photograph: (Social Media)

यूज़र्स को अब नई तरह के स्कैम से सावधान रहने की जरूरत है. दूरसंचार नियामक ने लोगों को WhatsApp, Telegram जैसे इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप से फोटो वीडियो आदि डाउनलोड करने से भी मना किया है. हैकर्स इन दिनों फोटो और वीडियो के जरिए यूज़र्स के फोन में खतरनाक मालवेयर यानी कि वायरस भेज देते हैं, जो उनके बैंक अकाउंट की डिटेल चुरा लेता है. दूरसंचार विभाग ने इस तरह के स्कैम से बचने के लिए कुछ उपाय भी बताए हैं. स्मार्टफोन इन दिनों यूज़र्स की जरूरत बन गया है. अपने फोन का इस्तेमाल यूज़र्स केवल कॉलिंग के लिए नहीं करते बल्कि इसके जरिए यूपीआई ट्रांजैक्शन बैंक आदि को भी एक्सेस कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके फोन का एक्सेस किसी के भी हाथ लग गया तो आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगाई जा सकती है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Weather Update : दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा गर्मी का हाल, IMD ने जारी किया Red Alert

स्कैमर्स अपना रहे नए-नए तरीके

स्कैमर्स हमेशा नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के साथ स्कैम करने की कोशिश में लगे रहते हैं. इस तरह के स्कैम को स्टेगनोग्राफी का नाम दिया गया है. दूरसंचार विभाग ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस नए फ्रॉड के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्कैमर्स आपको किसी इनवाइट या फिर ऑफर आदि के नाम पर WhatsApp, Telegram, Facebook Messenger, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके फोटो या वीडियो शेयर करते हैं. यूज़र्स नए ऑफर या फिर इनवाइट आदि को देखकर उन फोटो या वीडियो को फोन में डाउनलोड कर लेते हैं. ऐसा करते ही स्कैमर्स यूज़र्स के फोन में खतरनाक वायरस इंजेक्ट कर देते हैं और उनके फोन का एक्सेस ले लेते हैं. फोटो वीडियो के जरिए फोन हैक का कई बार यूज़र्स को पता भी नहीं होता है और उनके फोन में WhatsApp, Instagram जैसे एप्स के जरिए फोटो और वीडियो ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाते हैं.

यह खबर भी पढ़ें-  Train Cancelled News : भारतीय रेलवे ने कैंसिल कर दी ये ट्रेनें, तुरंत चेक करें लिस्ट

ऐसे दे रहे यूजर्स को धोखा

ऐसे यूज़र्स को इन एप्स की सेटिंग में जाकर फोटो और वीडियो को ऑटोमेटिक डाउनलोड होने वाले ऑप्शन को बंद करना होगा. इससे यूज़र्स को दो तरह के फायदे होंगे. पहला यह कि उनके फोन का डाटा जल्दी खत्म नहीं होगा और दूसरा इस तरह के स्कैम से बचा जा सकेगा. दूरसंचार विभाग ने यूज़र्स को किसी भी अनजान नंबर से आई फोटो, ऑडियो और वीडियो को डाउनलोड करने से मना किया है. इस तरह के मीडिया फाइल्स के साथ स्कैमरर्स के लिंक भी यूजर को शेयर करते हैं. जाने अनजाने में यह लिंक यूज़र्स ओपन कर देते हैं, जिसके जरिए यूज़र्स के फोन का एक्सेस हैकर्स के पास पहुंच जाता है. अगर आपको भी किसी अननोन नंबर से फोटो या लिंक्स आए तो कभी क्लिक ना करें कभी डाउनलोड ना करें.

all about WhatsApp scam WhatsApp scams What is pink WhatsApp scam How to identify WhatsApp Scam WhatsApp scam check whatsapp scam
      
Advertisment