/newsnation/media/media_files/2025/06/20/air-india-flight-2025-06-20-11-19-40.jpg)
कोलकाता में एयर इंडिया के विमान की मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग Photograph: (Social Media)
कनाडा के वैंकूवर से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट की कोलकाता में मेडिकल इमरजेंसी के बाद लैंडिंग कराई गई. बावजूद इसके यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी. जानकारी के मुताबिक, मामला शुक्रवार का है. जब वैंकूवर से एयर इंडिया की एक फ्लाइट कोलकाता होते हुए दिल्ली आ रही थी. इसी फ्लाइट में 70 वर्षीय दलबीर सिंह भी सफर कर रहे थे. रास्ते में अचानक से उनके सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत हुई. उसके बाद विमान की कोलकाता में मेडिकल इमरजेंसी के चलते लैंडिंग कराई गई. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
शुक्रवार रात सवा नौ बजे कराई गई विमान की लैंडिंग
जैसे ही दलबीर सिंह ने अपने सीने में दर्द और बैचेनी की शिकायत की उसके बाद चिकित्सीय आपात स्थिति के कारण उन्हें शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे कोलकाता हवाई अड्डे पर उतार दिया गया. इसके बाद, विमान शेष 176 यात्रियों के साथ रात 10:10 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो गया. दलबीर सिंह को तुरंत चारनोक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषत कर दिया. उसके बाद पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचित किया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
फरवरी में शुरू होगी दिल्ली-शंघाई उड़ान
बता दें कि एयर इंडिया दुनियाभर के तमाम देशों में दिल्ली से नॉन स्टॉप हवाई सेवाएं प्रदान करती है. अब एयर इंडिया दिल्ली से शंघाई के लिए भी नॉन स्टॉप फ्लाइट शुरू करने जा रही है. ये सेवा अगले साल एक फरवरी से शुरू होगी. बता दें कि करीब छह साल पहले एयर इंडिया ने शंघाई के लिए अपनी नॉन स्टॉप सेवाओं को निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें: मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने का एलान, TMC विधायक के बयान पर BJP ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
एक फरवरी से एयर इंडिया प्रत्येक सप्ताह चार उड़ानों का संचालन करेगी. जिनमें 18 बिज़नेस क्लास और 238 इकोनॉमी क्लास सीटें होंगी. यह बहाली भारत और चीन के बीच नए राजनयिक संबंधों और अक्टूबर 2000 में एयर इंडिया द्वारा पहली बार शुरू किए गए सीधे हवाई संपर्क की बहाली के बाद हुई है.
ये भी पढ़ें: New Labour Codes in India: ग्रेच्युटी, हेल्थ सहित नए लेबर कोड में हुए कई बदलाव, जानें इससे जुड़ी 7 बड़ी बातें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us