/newsnation/media/media_files/2025/11/22/tmc-mla-humanyu-kanir-keshav-prasad-maurya-2025-11-22-14-04-38.jpg)
टीएमसी विधायक के बयान पर बीजेपी की कड़ी प्रतिक्रिया Photograph: (ANI)
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (SIR) जोरों पर हैं. इस बीच बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश शुरू कर दी हैं. दरअसल, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के दिन यानी 6 दिसंबर को बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले के नई बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने का एलान किया है. टीएमसी विधायक ने मुस्लिम बहुल बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का एलान किया है. जिसे लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर निशाना साधा है.
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, "भारत की धरती पर किसी विदेशी आक्रमणकारी के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखी जाएगी. घुसपैठियों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चल रहा है. उन्हें चुन-चुन कर घर भेजा जाएगा. इसके लिए तैयारी चल रही है. 2026 में पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी को उखाड़ फेंकेगी. हम पश्चिम बंगाल में भी सरकार बनाएंगे."
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh: On Trinamool Congress MLA Humayun Kabir's statement, Dy CM Keshav Prasad Maurya says, "No brick will be laid in the name of a foreign invader on the soil of India. A campaign is underway across the country against infiltrators... They will be… pic.twitter.com/xEtbSEE5dc
— ANI (@ANI) November 22, 2025
लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही टीएमसी- शाहनवाज हुसैन
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "टीएमसी बाबरी के नाम पर भारत में मस्जिद बनाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है. यह कैसा तरीका है? बाबर ने राम मंदिर को ध्वस्त किया. वे अपने विधायक के माध्यम से स्थिति का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि ये सारा काम ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है, और उनके विधायक इसे करवा रहे हैं."
#WATCH | Delhi: On Trinamool Congress MLA Humayun Kabir's statement, BJP leader Syed Shahnawaz Hussain says, "The TMC is trying to provoke people by building a mosque in India in the name of Babri. What kind of method is this? Babar demolished the Ram Temple; now the Ram Temple… pic.twitter.com/c5JMfBK3N4
— ANI (@ANI) November 22, 2025
बंगाल में नहीं बनेगी बाबरी मस्जिद- बीजेपी सांसद
वहीं बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि, "अयोध्या में हमारा मंदिर था. मुगल शासकों ने इसे बाबरी मस्जिद नाम दिया और पीएम मोदी की कूटनीति के कारण आज वहां अयोध्या का भव्य मंदिर है. यह केवल मुसलमानों के वोट पाने की उनकी राजनीतिक इच्छा है. मुसलमानों को यह चुनने का अधिकार है कि उन्हें किसे वोट देना है, लेकिन बंगाल में बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी."
ये भी पढ़ें: New Labour Codes in India: ग्रेच्युटी, हेल्थ सहित नए लेबर कोड में हुए कई बदलाव, जानें इससे जुड़ी 7 बड़ी बातें
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us