मुर्शिदाबाद में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की नींव रखने का एलान, TMC विधायक के बयान पर BJP ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखने का एलान किया है. जिसे लेकर बीजेपी ने सत्ताधारी तृणमूल कॉग्रेस को घेरना शुरु कर दिया है.

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद की नींव रखने का एलान किया है. जिसे लेकर बीजेपी ने सत्ताधारी तृणमूल कॉग्रेस को घेरना शुरु कर दिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
TMC MLA Humanyu Kanir Keshav Prasad Maurya

टीएमसी विधायक के बयान पर बीजेपी की कड़ी प्रतिक्रिया Photograph: (ANI)

पश्चिम बंगाल में अगले  साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में राज्य में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (SIR) जोरों पर हैं. इस बीच बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण की कोशिश शुरू कर दी हैं. दरअसल, टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने अयोध्या में विवादित ढांचा गिराए जाने के दिन यानी 6 दिसंबर को बांग्लादेश की सीमा से सटे मुर्शिदाबाद जिले के नई बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने का एलान किया है. टीएमसी विधायक ने मुस्लिम बहुल बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखने का एलान किया है. जिसे लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर निशाना साधा है.

Advertisment

यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दी प्रतिक्रिया

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, "भारत की धरती पर किसी विदेशी आक्रमणकारी के नाम पर एक भी ईंट नहीं रखी जाएगी. घुसपैठियों के खिलाफ पूरे देश में अभियान चल रहा है. उन्हें चुन-चुन कर घर भेजा जाएगा. इसके लिए तैयारी चल रही है. 2026 में पश्चिम बंगाल की जनता टीएमसी को उखाड़ फेंकेगी. हम पश्चिम बंगाल में भी सरकार बनाएंगे."

लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही टीएमसी- शाहनवाज हुसैन

टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा, "टीएमसी बाबरी के नाम पर भारत में मस्जिद बनाकर लोगों को भड़काने की कोशिश कर रही है. यह कैसा तरीका है? बाबर ने राम मंदिर को ध्वस्त किया. वे अपने विधायक के माध्यम से स्थिति का ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं और बांग्लादेशी घुसपैठियों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं." उन्होंने आरोप लगाया कि ये सारा काम ममता बनर्जी के इशारे पर हो रहा है, और उनके विधायक इसे करवा रहे हैं."

बंगाल में नहीं बनेगी बाबरी मस्जिद- बीजेपी सांसद

वहीं बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि, "अयोध्या में हमारा मंदिर था. मुगल शासकों ने इसे बाबरी मस्जिद नाम दिया और पीएम मोदी की कूटनीति के कारण आज वहां अयोध्या का भव्य मंदिर है. यह केवल मुसलमानों के वोट पाने की उनकी राजनीतिक इच्छा है. मुसलमानों को यह चुनने का अधिकार है कि उन्हें किसे वोट देना है, लेकिन बंगाल में बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी."

ये भी पढ़ें: New Labour Codes in India: ग्रेच्युटी, हेल्थ सहित नए लेबर कोड में हुए कई बदलाव, जानें इससे जुड़ी 7 बड़ी बातें

babri-masjid
Advertisment