छह महीने में एयर इंडिया को नौ कारण बताओ नोटिस, नागरिक उड्डयन मंत्री ने दी जानकारी

एअर इंडिया को पिछले छह माह में नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने ये जानकारी खुद संसद में लिखित जवाब के रूप में दी है.

एअर इंडिया को पिछले छह माह में नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने ये जानकारी खुद संसद में लिखित जवाब के रूप में दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Air India got nine So Cause notice in six months

(File Photo)

संसद के मानसून सत्र के पहले दिन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि पिछले छह महीने में पांच सुरक्षा उल्लंघन मामलों में एअर इंडिया को कुल नौ कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है. संसद में लिखित जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ये बातें कही हैं. 

Advertisment

नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने सदन में लिखित जवाब देते हुए कहा कि एअर इंडिया के कुल 33 विमानों में से 31 परिचालन विमानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से आठ विमानों में मामूली खामियां मिली हैं. विमानों को सुधार के बाद परिचालन के लिए जारी कर दिया गया. बाकी के दो विमान निर्धारित रखरखाव के अधीन हैं. बता दें, राममोहन नायडू सदन में भाजपा सांसद अशोकराव शंकरराव चव्हाण के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे.

Mumbai Airport: मुंबई एयरपोर्ट पर स्लिप हो गई एयर इंडिया की फ्लाइट, बाल-बाल बचे पैसेंजर्स

छह महीने में 9 नोटिस जारी किए गए

इसके अलावा, उन्होंने इस दौरान एक अन्य लिखित जवाब में बताया कि पिछले छह महीने में हादसाग्रस्त विमानों के संबंध में एअर इंडिया की विश्वसनीयता रिपोर्टों में कोई भी प्रतिकूल प्रवृत्ति नहीं दिखी है. उन्होंने कहा कि पिछले छह महीने में पांच सुरक्षा उल्लंंघनों के मामले में एअर इंडिया को कुल नौ कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. नायडू ने डीएमके नेता कनिमोझी एनवीएन सोमू के सवालों का जवाब देते हुए ये बातें कहीं. 

पिछले महीने हुआ था विमान हादसा

बता दें, 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअरइंडिया का एक विमान उड़ान भरते ही हादसाग्रस्त हो गया था. हादसे में 260 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एअरलाइन के बोइंग विमान की अतिरिक्त जांच के आदेश दिए. विमान हादसे में 81 लोग घायल थे.

Air India Plane Crash: एयर इंडिया के मलबे से मिला लाखों रुपये का सोना, जानें अब इनका क्या होगा

चारधाम यात्रा के दौरान 5 साल में 6 हेलिकॉप्टर हादसे

पिछले पांच वर्षों में चारधाम यात्रा के दौरान कुल छह हेलीकॉप्टर हादसे हुए हैं. इनमें से चार तो सिर्फ इसी साल जून तक हुए हैं. आठ मई को हुए हादसे में छह लोगों की मौत हो गई थी. डीजीसीए ने इसकी सुरक्षा सख्त कर दी है. 

Air India: लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान वापस मुंबई लौटा, हवाईजहाज में आई यह तकीनीकी खराबी

 

parliament Air India Union Minister of Civil Aviation Ram Mohan Naidu Kinjarapu
      
Advertisment