एअर इंडिया की एक ओर फ्लाइट क्रैश होने से बच गई. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड होते वक्त प्लेन स्लिप हो गया और रनवे से बाहर चला गया. गनीमत रही कि सभी लोग सुरक्षित हैं और कोई भी हादसा नहीं हुआ.
ये है पूरा मामला
दरअसल, मुंबई में इन दिनों जमकर बारिश हो रही है. हर जगह पानी से हाहाकार मचा हुआ है. इस दौरान, एयरइंडिया की एक फ्लाइट AI-2744 कोच्चि से मुंबई आ रही थी. मुंबई में भारी बारिश के बीच प्लेन ने लैंडिंग किया. रनवे गीला था, जिस वजह से फ्लाइट का पहिया फिसल गया रनवे से बाहर निकल गया. पायलट ने टायर को बाहर निकालने की खूब कोशिश की लेकिन वे लोग सफल नहीं हो पाए. एयरपोर्ट स्टाफ ने इसके बाद प्लेन को डॉक किया और पैसेंजर्स को रेस्क्यू किया.
मामले में सामने आई एयर इंडिया की प्रतिक्रिया
मुंबई एयरपोर्ट पर हादसा बाल-बाल होते बच गया. मामले में एयर इंडिया ने प्रतिक्रिया दी है. एयर इंडिया ने कहा कि 21 जुलाई 2025 को फ्लाइट AI-2744 कोच्चि से मुंबई पहुंची और लैंड करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान लैंडिंग करते वक्त रनवे पर विमान का बैलेंस बिगड़ गया. इस वजह से विमान स्लिप हुआ और एक पहिया फिसल पर विमान से बाहर निकल गया. विमान गेट तक सुरक्षित पहुंच गया. यात्रियों सहित सभी कू मेंबर्स सुरक्षित हैं. विमान की अब जांच की जाएगी.
एयरपोर्ट के रनवे को हुआ नुकसान
मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया है कि बारिश के कारण घटना हुई है. घबराने की बात नहीं है. सूत्रों की मानें तो लैंडिंग के दौरान फ्लाइट के तीन पहिए फट गए थे. विमान का इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गया है. एयरपोर्ट के रनवे को भी थोड़ा सा नुकसान हुआ है. उसकी मरम्मत शुरू हो गई है