एयर इंडिया ने फिर रद्द की कई उड़ानें, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद अब तक इतनी फ्लाइट्स हो चुकी हैं कैंसिल

Air India cancelled: अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने के बाद लगभग हर दिन कोई ना कोई फ्लाइट्स कैंसिल हो रही है. शुक्रवार (20 जून) को एयर इंडिया ने अपनी कई उड़ानों को रद्द किया है.

Air India cancelled: अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के क्रैश होने के बाद लगभग हर दिन कोई ना कोई फ्लाइट्स कैंसिल हो रही है. शुक्रवार (20 जून) को एयर इंडिया ने अपनी कई उड़ानों को रद्द किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Air India Flight

आज फिर कैंसिल की गई एयर इंडिया की फ्लाइट्स Photograph: (Social Media)

Air India cancelled: एयर इंडिया ने शुक्रवार (20 जून) को अपनी 8 उड़ानों को रद्द कर दिया है. इनमें चार इंटरनेशनल और 4 घरेलू उड़ानें शामिल हैं. बता दें कि अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद से एयर इंडिया की उड़ानें आए दिन रद्द हो रही हैं. इसके साथ ही कई फ्लाइस्ट को तकनीकी खामी के चलते वापस भी बुलाना पड़ा है या उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी है. हालांकि शुक्रवार को रद्द की गई फ्लाइट्स एयरपोर्ट पर मेंटेनेंस और ऑपरेशनल कारणों के चलते कैंसिल की गई हैं.

इन घरेलू रूट्स पर कैंसिल की गई फ्लाइट्स

Advertisment

एयर इंडिया ने जिन घरेलू रूट्स पर फ्लाइट्स को रद्द किया है उनमें पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI874, अहमदाबाद से दिल्ली की उड़ान AI456, हैदराबाद से मुंबई फ्लाइट AI2872 और चेन्नई से मुंबई की उड़ान AI571 शामिल है.

ये इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द

एयर इंडिया ने जिन इंटरनेशनल फ्लाइट्स को शुक्रवार के लिए रद्द किया है उनमें दुबई से चेन्नई आने वाली फ्लाइट AI906, दिल्ली से मेलबर्न जाने वाली फ्लाइट AI308, मेलबर्न से दिल्ली आने वाली उड़ान AI309 और दुबई से हैदराबाद आने वाली फ्लाइट AI2204 शामिल हैं.

8 दिनों में कैंसिल की गईं इतनी उड़ानें

बता दें कि अहमदाबाद में बीते गुरुवार (12 जून) को लंदन जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट क्रैश हो गई थी. इस विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. हादसे में एक शख्स जिंदा बच गया, जबकि 241 लोगों की जान चली गई. ये विमान एक हॉस्टल की इमारत पर क्रैश हुआ था. जिसके चलते मरने हॉस्टल में भी कई छात्र और लोगों की जान गई थी. अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद 8 दिनों के भीतर अलग-अलग कारणों से अब तक कुल 84 फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. इसके साथ ही हर एयरपोर्ट पर विमानों की ऑपरेशनल चेकिंग को लेकर भी सख्ती बरती जा रही है.

गुरुवार को कैंसिल हुई थी एयर इंडिया की चार फ्लाइट

इससे पहले गुरुवार यानी 19 जून को भी एयर इंडिया ने चार फ्लाइट्स को कैंसिल किया था. इसके साथ ही दिल्ली से वियतनाम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI388 को बीच रास्ते से वापस बुलाना पड़ा था. इस फ्लाइट में कुल 130 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि विमान में तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने के बाद वापस दिल्ली बुलाना पड़ा था. इसके अलावा गुरुवार को गुवाहाटी से चेन्नई जा रहे इंडिगो एयरलाइन के एक विमान को बेंगलूरु में उतारना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, विमान में फ्यूल की कमी के चलते बेंगलुरु में उतारा गया. इस विमान में कुल 168 यात्री सवार थे. रीफ्यूलिंग के बाद इस विमान ने फिर से चेन्नई के लिए उड़ान भरी थी.

ये भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बीच पाकिस्तान के डिप्टी पीएम को सऊदी प्रिंस का आया फोन, भारत को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें: PM Modi: आज बिहार के सिवान जाएंगे पीएम मोदी, पहले लोकोमोटिव को दिखाएंगे हरी झंडी, राज्य को देंगे 6 हजार करोड़ की सौगात

Flight Cancelled Air India Flight Air India Air India Flight Cancelled Flight Cancelled Today
Advertisment