Air Force News: भारतीय वायुसेना की तैयारी पर जोर, कमांडर कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने लिया जायजा

Air Force News: भारतीय वायुसेना का पूरा फोकस खुद को मजबूत बनाने पर है. कमांडर कॉन्फ्रेंस में वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया. जानिए पूरी खबर-

Madhurendra Kumar & Ajay Bhartia
New Update
Air Force Meeting

वायुसेना प्रमुख एपी सिंह ने लिया जायजा Photograph: (News Nation)

Air Force News: भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने 18 और 19 दिसंबर 2024 को केंद्रीय वायु कमान (CAC) मुख्यालय का दौरा किया. यह दौरा CAC कमांडर्स कॉन्फ्रेंस 2024 के तहत हुआ. इस दौरान उन्होंने वायुसेना की तैयारियों और ऑपरेशनल क्षमता को लेकर विस्तृत चर्चा की.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Canada बनेगा America का हिस्सा? Donald Trump के बयान से दुनिया में हड़कंप! क्या ऐसा संभव है

वायुसेना तैयारियों और सतर्कता पर फोकस

सम्मेलन में एयर चीफ मार्शल ने केंद्रीय वायु कमान के अधिकारियों के साथ बातचीत की और वायुसेना की ऑपरेशनल क्षमता को और मजबूत करने पर जोर दिया. उन्होंने वर्तमान सुरक्षा चुनौतियों और उभरती परिस्थितियों का जिक्र करते हुए उच्च स्तर की तैयारी और सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया.

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऑपरेशनल तैयारियों को बढ़ाने के लिए गहराई से विश्लेषण किया जाना चाहिए. साथ ही, रखरखाव की प्रक्रियाओं को मजबूत करने, भौतिक और साइबर सुरक्षा को पुख्ता करने और एक सुरक्षित ऑपरेशनल वातावरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

जरूर पढ़ें: China से आई India के लिए गुड न्यूज, NSA डोभाल के बीजिंग दौरे पर 6 बड़े समझौते, टेंशन में पाकिस्तान!

आत्मनिर्भरता और इनोवेशन को बढ़ावा

वायुसेना प्रमुख ने स्वदेशी समाधानों और आत्मनिर्भरता के माध्यम से वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया. उन्होंने नवाचार और तकनीकी उन्नति के महत्व को रेखांकित किया और कहा कि ये पहलें भविष्य की चुनौतियों का सामना करने में मददगार होंगी.

जरूर पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने

केंद्रीय वायु कमान की सराहना

अपने संबोधन में वायुसेना प्रमुख ने केंद्रीय वायु कमान द्वारा वायुसेना स्तर के अभ्यास, मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) अभियानों में निभाई गई भूमिका की सराहना की. उन्होंने नागरिक प्रशासन को दी गई सहायता और वायुसेना के मूल्यों - मिशन, ईमानदारी और उत्कृष्टता - को बनाए रखने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को भी सराहा.

जरूर पढ़ें: Kulgam Encounter: कुलगाम में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, 5 आतंकी ढेर, हिजबुल कमांडर फारूक नाली भी मारा गया

 

national news trending national news Air Force News National News In Hindi india air force latest national news air force chief national news hindi news
      
Advertisment