एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा बनी क्रू मेंबर, फ्लाइट में ऑनबोर्ड सुरक्षा नियमों को एक अलग अंदाज में बताया गया

स्पाइसजेट एयरलाइंस ने अपनी 20वीं वर्षगांठ के जश्न को सेफ्टी जागरूकता के तौर पर मनाया, जिसमें एयर होस्टेस के तौर पर डांस दिवा मलाइका अरोड़ा ने "कृपया ध्यान डीजे" पर डांस किया.

Syyed Aamir Husain & Mohit Saxena
New Update
malika arora

Malaika Arora (social media)

एयरलाइंस कंपनी स्पाइसजेट ने अपनी 20वीं वर्षगांठ को सुरक्षा उत्सव क तौर पर मनाया है. इसमें सुरक्षा और डीजे को मिक्स करके थीम सांग पर ऐक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा नजर आ रही हैं, जो थीम सांग "कृपया ध्यान डीजे" पर थिरकती हुई हवाई यात्रियों को सुरक्षा जांच के बारे में बताती दिख रही हैं. एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने सुरक्षा संदेश को हिप-हॉप के साथ जोड़कर अमेजन एमएक्स प्लेयर के हिप हॉप इंडिया सीजन 2 के साथ साझेदारी की है. 

Advertisment

मलाइका अरोड़ा को केबिन क्रू के तौर पर तैयार किया

इसमें "कृपया ध्यान डीजे" शीर्षक वाले सुरक्षा संदेश वीडियो में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को केबिन क्रू के तौर पर तैयार किया गया, जो ऑनबोर्ड सुरक्षा के प्रमुख तरीकों को बहुत सहजता और मनोरंजन के साथ ध्यान आकर्षित करते हुए एनर्जी डांस मूव्स करती दिख रही हैं.

हर काम में सुरक्षा हमेशा सबसे अहम 

स्पाइसजेट की ओर से किए जाने वाले हर काम में सुरक्षा हमेशा सबसे अहम होती है, भले ही इसमें थोड़ा सा दिखावा भी शामिल हो. स्पाइसजेट के मुख्य व्यवसाय अधिकारी देबोजो महर्षि ने कहा,"हम सुरक्षा जागरूकता को  एक साहसिक, आधुनिक तरीके से फिर से परिभाषित करने के लिए अमेजन एमएक्स प्लेयर और मलाइका अरोड़ा के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं.  "स्पाइसजेट में, हमने हमेशा माना है कि उड़ान यादगार होनी चाहिए- लेकिन सुरक्षित भी. 'कृपिया ध्यान डीजे' 20 साल के अग्रणी क्षणों का जश्न मनाता है, साथ ही हमारे यात्रियों को रचनात्मक और आकर्षक तरीके से याद दिलाता है कि सुरक्षा हमेशा सर्वोपरि है."

ये भी पढ़ें: Drone Attack: मॉस्को के एयरपोर्ट पर यूक्रेन ने किया ड्रोन हमला, भारतीय सांसदों की होने वाली थी लैंडिंग

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली में सिंधु जल समझौते को लेकर छाई मायूसी, भारत को लेकर कही ये बात

ये भी पढ़ें: Coronavirus: शिल्पा शिरोडकर के बाद कोरोना के चपेट में आईं एक और एक्ट्रेस, मां भी पॉजेटिव

Malika Arora Spice Jet spice jet flight
      
Advertisment