Coronavirus: साल 2019 से लेकर 2021 तक दुनियाभर में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरल एक बार फिर लौट आया है. भारत के कई राज्यों में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 257 एक्टिव केस हैं. महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु और अन्य राज्यों में लगातार इसके मामले बढ़ रहे हैं. वहीं बाॅलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ रहे हैं.
शिल्पा शिरोडकर हुई थीं कोरोना संक्रमित
बीते दिनों शिल्पा शिरोडकर ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. इस खबर के सामने आने के बाद से उनके करीबी दोस्तों और चाहने वालों ने उनके लिए दुआएं करना शुरू कर दिया था. सोनाक्षी सिन्हा और जूही बब्बर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए शिल्पा को अपना ख्याल रखने की बात की थी. वहीं शिल्पा शिरोडकर के बाद अब एक और एक्ट्रेस के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई है.
इस एक्ट्रेस को भी हुआ कोरोना
दरअसल, 'ज्वेल थीफ' फिल्म में सैफ अली खान के साथ नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. निकिता के साथ उनकी मां भी इसकी शिकार हुई हैं. इस बारे में निकिता ने खुद जानकारी दी है. निकिता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है 'कोविड मुझे और मेरी मां को हेलो कहने आ गाय है. उम्मीद करती हूं ये बिन बुलाया मेहमान ज्यादा दिन तक ना रहे. शॉर्ट क्वारंटीन के बाद आपसे मिलते हैं. सभी लोग सुरक्षित रहें.' बता दें निकिता इस समय अपने घर पर क्वारंटीन हैं. उन्हें हल्के लक्षण हैं लेकिन उन्होंने अपने काम और वर्क कमिटमेंट को ठीक होने तक रोक दिया है.