/newsnation/media/media_files/2025/05/23/grpB0jQd4kN0iI54Anfp.jpg)
Drone Attack: पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत की ओर से सांसदों के डिलीगेशन अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं. यहां पर ये सांसद ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी औऱ इसकी जरूरत के बारे में जानकारी दे रहे हैं. लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर से हड़कंप मच गया है. दरअसल रूस के मॉस्को पहुंचने वाले भारतीय सांसदों के एक दल की लैंडिंग से ठीक पहले मॉस्को एयरपोर्ट पर यूक्रेन ने ड्रोन हमला कर दिया है. इस ड्रोन के अटैक के वक्त भारतीय सांसदों का विमान मॉस्को में एंट्री कर चुका था, हालांकि उसकी लैंडिंग नहीं हुई थी. बताया जा रहा है कि इस हमले के बाद सभी विमान की लैंडिंग को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है.
Drone attack on Moscow airport, third day in a row, ground and air traffic in Moscow is paralyzed due to continued Ukrainian drone attacks. pic.twitter.com/ixBptkkhBu
— LogicalNews (@BBKNewsEnglish) May 23, 2025
कनिमोझी समेत ये सांसद गए मॉस्को
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से दुनिया को रूबरू करवाने के मकसद भारत की ओर से 6 प्रतिनिधि मंडल अलग-अलग देशों की यात्रा कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक डेलिगेशन डीएमके सांसद कनिमोझी के साथ सपा सांसद राजीव राय, आरजेडी सांसद प्रेमचंद गुप्ता, कैप्टन बृजेश, अशोकर कुमार मित्तल और मंजीव सिंह पूरी प्रमुख रूप से शामिल हैं. इनके मॉस्को में एंट्री करते ही यूक्रेन की ओर से मॉस्को एयरपोर्ट पर ड्रोन हमला कर दिया गया है. ऐसे में सांसदों का विमान काफी देर तक हवा में ही घूमता रहा. बाद में इस सेफ जगह पर लैंड कराया गया है.
On arrival at Moscow’s Domodedovo Airport the Hon’ble Members of Parliament @KanimozhiDMK , @RajeevRai , @CaptBrijesh , @guptapc50 , @DrAshokKMittal and Ambassador @ambmanjeevpuri , welcomed by Ambassador @vkumar1969 . A busy schedule of meetings and interactions awaits them in… pic.twitter.com/p5fStqNYnh
— India in Russia (@IndEmbMoscow) May 22, 2025
भारतीय राजदूत ने किया वेलकम
वहीं जब काफी देर बाद भारतीय सांसदों का दल मॉस्को में लैंड करने में कामयाब रहा तो वहां मौजूद भारतीय राजदूत ने उनका स्वागत किया. बता दें कि रूस के बाद यही दल स्लोवेनिया, ग्रीस, लातविया और स्पेन की यात्रा करेगा. यहां भी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सभी अहम जानकारियां लोगों से साझा की जाएंगी और बताया जाएगा कि किस तरह आतंकवाद के खिलाफ भारत एक्शन ले रहा है.
अफरा-तफरी का माहौल
जाहिर को एयरपोर्ट जैसी जगह पर हुए हमले के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं सभी तरह के विमानों की एयरपोर्ट पर लैंडिंग रोक दी गई. वहीं मॉस्को एयरपोर्ट ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को आने वाले कुछ घंटों के लिए सस्पेंड कर दिया है.