/newsnation/media/media_files/2025/01/26/005HIqDIJ7s1q8xUkNd8.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Update: नमस्कार! न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आज गणतंत्र दिवस है भारत के संविधान को लागू हुए 75 साल हो गए, ऐसे में इस साल देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारत की सैन्य ताकत, सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो मुख्य अतिथ कि रूप में भारत पहुंचे हैं.
कल की प्रमुख खबरें
1. गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कारों का भी एलान किया गया है. 2025 के पद्म पुरस्कार के लिए हर साल की तरह इस साल भी देश-विदेश की कई प्रमुख हस्तियों को चुना गया है. इस बार 7 पद्म विभूषण, 19 पद्म भूषण और 113 लोगों को पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा.
2. उधर कनाडा का एक जहाज समुद्र में फंस गया है. इस जहाज पर कुल 17 लोगों सवार हैं.
3. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से विश्व स्वास्थ्य संगठन( WHO) में दोबारा शामिल होने पर विचार करने का आश्वासन दिया.
4. वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान की सेना ने दावा किया है कि उसने खैबर पख्तूनख्वा में तीन छापेमारी के दौरान 30 आतंकवादियों को मार गिराया है.
5. वहीं उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आज यानी रविवार से पेट्रोल पंपों ने नया नियम शुरू कर दिया है. जिसके तहत बिना हेलमेट वाले दो पहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं मिलेगा. जिसके लिए यहां आज से ‘No Helmet No Fuel’ अभियान की शुरुआत की गई है.
आज दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर
1. 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आज राजधानी दिल्ली में परेड का आयोजन होगा. इस बार मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो परेड में शामिल होंगे.
2. उधर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री चीन के डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर के साथ आज बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान कैलाश मानसरोवर यात्रा और बाइलेटरल ट्रेड जैसे मुद्दों पर बातचीत होगी.
-
Jan 26, 2025 21:33 IST
PM मोदी कल करियप्पा परेड ग्राउंड पर NCC की रैली को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 27 जनवरी को शाम करीब 4:30 बजे दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में सालाना एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री आवास की ओर से ये सूचना दी गई है।
-
Jan 26, 2025 18:48 IST
नरेला की चुनावी रैली में बोले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली के नरेला में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. यहां पर उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का कमाल ही है कि एक चाय वाला तीसरी बार पीएम बना है. एक आदिवासी देश की राष्ट्रपति बनीं. किसान का बेटा उपराष्ट्रपति पद पर बैठा है. ऐसा सिर्फ हमारे संविधान के कारण हुआ.
-
Jan 26, 2025 18:28 IST
एट होम रिसेप्शन को लेकर राष्ट्रपति भवन पहुंचे PM मोदी
गणतंत्र दिवस को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ रिसेप्शन आयोजित किया गया है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो इसमें शामिल होंगे.
#WATCH | Delhi | Prime Minister Narendra Modi, Vice President Jagdeep Dhankhar and Indonesian President, Prabowo Subianto arrive to attend 'At Home' reception hosted by President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhawan on #RepublicDay pic.twitter.com/jYtGcVseH5
— ANI (@ANI) January 26, 2025 -
Jan 26, 2025 09:24 IST
पानी के भीतर रहकर बनाया विश्व रिकॉर्ड
World Record: उधर जर्मनी के एक शख्स ने पानी के अंदर रहने का एक अनोखा विश्व रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, जर्मनी के एयरोस्पेस इंजीनियर रूडिगर कोच ने पानी के अंदर 120 दिन बिताने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, कोच ने पनामा के तट पर एक विशेष कैप्सूल में रहकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रुडिगर कोच से पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका के जोसेफ डिटुरी के नाम था, जिन्होंने पानी के भीतर 100 दिन बिताए थे.
-
Jan 26, 2025 09:21 IST
कोच्चि से चेन्नई जाने वाले विमान को बम से उड़ाने की धमकी
Flight Bomb Threats: उधर कोच्चि से चेन्नई जाने वाले एक विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस विमान को बम की धमकी मिलने के बाद रविवार तड़के चेन्नई एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक, ये एक प्राइवेट विमान था. जिसमें 85 लोग सवार थे. चेन्नई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने सभी यात्रियों को विमान से उतारकर उसमें सर्च ऑपरेशन चलाया. साथ ही सभी यात्रियों के सामान की भी जांच की गई, लेकिन कहां कुछ भी नहीं मिला. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.
-
Jan 26, 2025 09:15 IST
कनाडा का मालवाहक जहाज समुद्र में फंसा
World News: कनाडा के एक मालवाहक जहाज के समुद्र में फंसने की खबर है. बताया जा रहा है कि जहाज पर 17 लोग सवार हैं. ये जहाज बफेलो तट पर फंस गया है जहां बर्फ जमी हुई है. बताया जा रहा है कि जहाज को निकलने के लिए बर्फ को तोड़नना पड़ेगा. लेकिन बर्फ की परत इतनी मोटी है कि उसे तोड़ने में जहाज के कर्मचारी को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 663 फुट लंबाई वाला मैनिटोलिन जहाज कई दिनों से समुद्र में फंसा हुआ है.
A Canadian freighter with 17 people on board is stuck off the shores of Buffalo. The 663 foot Manitoulin has been stuck for several days with multiple attempts from icebreakers to clear the path to no avail. pic.twitter.com/AZfyehVVc2
— BuffaloWeather (@weather_buffalo) January 25, 2025