India-Indonesia Relation: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर सराहना की. सुबियांतो ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने भारत को गरीबी मुक्त करने और हाशिये पर खड़े लोगों की मदद करने की मोदी सरकार की प्रतिबद्धता की तारीफ की.
India-Indonesia Relation: गणतंत्र दिवस परेड के मुख्य अतिथि हैं सुबियांतो
इंडोनेशियाई राष्ट्रपति सुबियांतों भारत की पहली राजकीय यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे हैं. वे गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं. 75 साल पहले भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि भी इंडोनेशिया के ही राष्ट्रपति थे. तत्कालीन राष्ट्रपति सुकरानो दिल्ली के दौरे पर आए थे.
India-Indonesia Relation: मेरे दिल में जो आता है, मै कह देता हूं- राष्ट्रपति सुबियांतो
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सुबियांतों को राष्ट्रपति भवन में विशेष भोज के लिए आमंत्रित किया गया था. उन्होंने इस दौरान कहा- यहां आकर मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं न तो प्रोफेेशनल नेता हूं और न ही अच्छा कूटनीतिज्ञ. मेरे दिल में जो आता है, मैं कह देता हूं. मुझे नई दिल्ली आए कुछ ही दिन हुए हैं लेकिन मैंने पीएम मोदी की प्रतिबद्धता और उनके नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा है. मैं भारत के लोगों की महानता, समृद्धता और शांति के लिए कामना करता हूं.
India-Indonesia Relation: रात्रि भोज के दौरान, पीएम मोदी भी उपस्थित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन में इंडोनेशिया राष्ट्रपति का स्वागत किया. राष्ट्रपति भवन में विशेष भोज के वक्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे. राष्ट्रपति मुर्मू ने भारत के आमंत्रण को स्वीकारने के लिए इंडोनेशियाई राष्ट्रपति को धन्यवाद कहा.