/newsnation/media/media_files/2024/11/30/rBY9510mPXyNTqFHmz0Y.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख ख़बरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज और खास अपडेट्स. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए आज पूरे आठ दिन हो गए. प्रचंड बहुमत मिलने के बाद अभी तक राज्य में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि माना जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. जिसका ऐलान कल यानी रविवार को किया जा सकता है.
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम ओडिशा पहुंचे. जहां आज वह पुलिस महानिदेशकों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. पीएम मोदी ने ओडिशा पहुंचने पर एक जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि जब राज्य में हमारी सरकार भी नहीं थी, हमारी योजनाओं के नाम बदल दिए जाते थे. सबकुछ होता था फिर भी ओडिशा के विकास के लिए पूरी लगना और ईमानदारी से हम लगातार काम करते रहे. केंद्र सरकार के मंत्रिपरिषद में जितना उड़िया का प्रतिनिधित्व रहा है उतना कभी नहीं रहा.
ये भी पढ़ें: उम्मीदों पर फिर गया पानी! अब ये नेता बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, फटी रह गई सबकी आंखें
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में हो रही अखिल भारतीय डीजीपी/आईजीपी कॉन्फ्रेंस में शिरकत करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में देश का आंतरिक सुरक्षा और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: नाइजीरिया में दर्दनाक हादसा, नाइजर नदी में पलटी नाव, 27 लोगों की मौत, 100 से अधिक लापता
2. वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड पहुंचेंगे. जहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे. बता दें कि हाल ही में वायनाड में हुए लोकसभा उपचुनाव में प्रियंका गांधी ने जीत हासिल की और पहली बार चुनाव जीतकर संसद पहुंचे. आज वह बतौर सांसद पहली सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगी.
ये भी पढ़ें: Cyclone Fengal: समुद्र में उठने लगी ऊंची लहरें, पुडुचेरी के पास आज दस्तक देगा चक्रवाती तूफान फेंगल, प्रशासन अलर्ट
3. उधर उत्तर प्रदेश के संभल में पिछले दिनों हुई हिंसा की जानकारी जुटाने के लिए समाजवादी पार्टी का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज संभल पहुंचेगा.
4. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के मामले में आज फैसला आ सकता है.
-
Nov 30, 2024 16:55 IST
खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को कनाडा की कोर्ट से मिली जमानत
गैंगस्टर-खालिस्तानी आतंकी अर्श डल्ला को कनाडा की कोर्ट ने जमानत दे दी. 30 हजार डॉलर की जमानत राशि पर अर्श डल्ला को जमानत मिली। अब अगली सुनवाई 24 फरवरी 2025 को होनी है।
-
Nov 30, 2024 16:52 IST
वायनाड के लोगों में दूसरों में विश्वास भरने की ताकत: राहुल गांधी
केरल के वायनाड में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का कहना है कि “वायनाड के लोगों में दूसरों में विश्वास भरने की ताकत है. 5 साल पहले आपने मुझे अपना नया सांसद चुना. अब मेरी बहन यहां की नई सांसद है. हम दोनों ने शपथ लेने के समय एक ही बात कही. जब मैं सोच रहा था कि वह इस मुकाम तक कैसे पहुंची. यहां पर वह शपथ ले रही है तो मुझे एहसास हुआ कि यह वायनाड के लोगों की भावना है जिसने उसे यहां तक पहुंचाया है.”
-
Nov 30, 2024 15:21 IST
डोडा में दर्दनाक सड़क हादसा, चिनाब नदी में गिरी कार, तीन लोगों की मौत
Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के डोडा में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक कार प्रेम नगर के पास चिनाब नदी में गिर गई. कार में दो बुजुर्ग और एक युवक सवार था. हादसे में तीनों लोगों की मौत हो गई. ट्रैफिक के डीएसपी मुख्तियार देव सिंह ने कहा, "सुबह करीब 8:30 बजे, प्रेम नगर और ठाठरी के बीच कंडोटे में, एक कार में सवार दो बुज़ुर्गों और एक 25 वर्षीय युवक के साथ दुर्घटना की सूचना मिली है. वे डोडा जा रहे थे, तभी उनकी कार 40 फ़ीट चौड़े राजमार्ग से नदी में गिर गई." 70 वर्षीय महिला पूर्वी देवी का शव नदी से बरामद कर लिया गया है. जबकि बाकी शवों और कार की तलाश की जा रही है.
#WATCH | Doda, J&K | On a car falling into the Chenab river near Prem Nagar, J&K, DySP of Traffic, Mukhtiyar Dev Singh says, “At around 8:30 am, at Kandote between Prem Nagar and Thathri, an accident has been reported involving two elderly persons and a 25-year-old youth in a… pic.twitter.com/4w5xwEJZMk
— ANI (@ANI) November 30, 2024 -
Nov 30, 2024 12:19 IST
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के सरकारी बंगले में लगी भीषण आग
MP News: मध्य प्रदेश के नवीन एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्री के सरकारी बंगले में आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि आग बंगले के अंदर बने गार्ड रूम में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी. जब बंगले में आग लगी तब मंत्री राकेश शुक्ला आवास पर मौजूद नहीं थे. आग लगने से बंगले में रखा लाखों रुपये का सामान और दस्तावेज जलकर खाक हो गए. मंत्री के बंगले में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दें कि ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला का सरकारी बंगला ग्वालियर के ठाठीपुर थाना में है.
-
Nov 30, 2024 11:26 IST
चक्रवात फेंगल के असर से चेन्नई में भारी बारिश जारी, शहर के कई इलाकों में भरा पानी
Heavy Rain in Chennai: बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान फेंगल अब अपना असर दिखाने लगा है. जिसके चलते चेन्नई में लगातार बारिश हो रही है और कई इलाकों में पानी भर गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान फेंगल आज शाम को पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच से उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी के तटों को पार करेगा. इस दौरान यहां 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी.
#WATCH | Tamil Nadu: Waterlogging witnessed in parts of Chennai district amid heavy rainfall
— ANI (@ANI) November 30, 2024
As per IMD, #CycloneFengal to cross north Tamil Nadu-Puducherry coasts between Karaikal and Mahabalipuram close to Puducherry as a cyclonic storm with a wind speed of 70-80 kmph gusting… pic.twitter.com/esoaIzSgtF -
Nov 30, 2024 10:39 IST
पुडेचेरी में दिखने लगा चक्रवात फेंगल का असर
Cyclone Fengal Update: बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फेंगल का असर अब दिखाई देने लगा है. फिलहाल इसके असर से तमिलनाडु के चेंगलपट्टू के पास समुद्र में उथल-पुथल देखी जा रही है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल रही हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, चक्रवात फेंगल के आज शाम तक तमिलनाडु तट के पास पुडुचेरी के नजदीक पहुंच सकता है. इसके अलावा पुडुचेरी में भी चक्रवात फेंगल के प्रभाव से कई तटीय इलाकों में समुद्र में उछान देखा गया. यहां समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं जो काफी डरावनी हैं.
#WATCH | Chengalpattu, Tamil Nadu: Rough sea and gusty wind witnessed due to the impact of cyclone Fengal
— ANI (@ANI) November 30, 2024
According to the Indian Meteorological Department (IMD), Cyclone Fengal is expected to make landfall close to Puducherry, along the Tamil Nadu coast by today evening.… pic.twitter.com/PlLWM74KCG -
Nov 30, 2024 10:36 IST
दिल्ली में सामने आया हिट एंड रन का मामला, सड़क पार कर रहे युवक को कार ने मारी टक्कर
Delhi Hit and Run Case: अब देश की राजधानी दिल्ली में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. दरअसल, पंजाबी बाग थाना इलाके में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने सड़क पार कर रहे एक युवक को टक्कर मार दी. जिसका एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है. जैसे ही कार ने युवक में टक्कर मारी युवक हवा में उड़कर सड़क की दूसरी तरफ गिर गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा पश्चिम पूरी इलाके में बुधवार देर रात 1:22 के आसपास हुआ. हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल युवक का नाम निखिल सांखला बताया जा रहा है. जिसकी उम्र करीब 28 साल है. वहीं हादसे के बाद कार चालक का कुछ भी पता नहीं चला.