/newsnation/media/media_files/2024/11/25/OSuqCaaxk5ux2Ow8dSk8.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख ख़बरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज और खास अपडेट्स. महाराष्ट्र में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद महायुति अभी तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं कर पाई है. ऐसा माना जा रहा है कि महायुति आज सीएम पद के लिए नाम की घोषणा कर सकती है.
उधर झारखंड में जीत के बाद हेमंत सोरेन गुरुवार (28 नवंबर) को तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. IPL ऑक्शन में इस बार खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटाया गया. आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत बन गए. उन्हें लखनऊ सुपर जॉइंट ने 27 करोड़ की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल कर लिया. उधर उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंसा भड़क गई. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: Israel Air Strike: इजराइल ने लेबनान में फिर की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, 29 लोगों की मौत
आज की मुख्य खबरें
1. 18वीं लोकसभा का पहले शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है. 20 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में सरकार वक्फ संशोधन बिल समेत करीब 16 बिल पेश कर सकती है. जिसमें एक राष्ट्र एक चुनाव बिल भी शामिल है. इस बार संसद का शीतकालीन सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं.
2. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजधानी दिल्ली में 'संयुक्त राष्ट्र संघ अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025' का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि 130 साल में भारत पहली बार इसका आयोजन करने जा रहा है. 5 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनियाभर के देशों के करीब 3000 मेहमान शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Sambhal Jama Masjid Violence: हिंसा के बीच संभल में इन लोगों के प्रवेश पर रोक, स्कूल-इंटरनेट बंद
3. वहीं सऊदी अरब में चल रहे आईपीएल ऑक्शन-2025 का आज दूसरा दिन है.
-
Nov 25, 2024 15:23 IST
सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने संभल जाने से रोका
Sambha Violence: आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद को पुलिस ने संभल जाने से रोक दिया. संभल में रविवार को हुई हिंसा के बाद वह सोमवार को संभल जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें छिजारसी टोल पर रोक लिया. उसके बाद पुलिस उन्हें JMS कॉलेज ले गई. फिलहाल पुलिस अधिकारी ओर चन्द्रशेखर आजाद के बातचीत चल रही है.
-
Nov 25, 2024 15:19 IST
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने किया जम्मू तवी रिवर फ्रंट परियोजना का दौरा
Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सोमवार को निर्माणाधीन जम्मू तवी रिवर फ्रंट परियोजना का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उपराज्यपाल ने कहा कि, '90 प्रतिशत काम हो चुका है. उम्मीद है कि अगले साल जनवरी तक काम पूरा हो जाएगा.' उन्होंने कहा कि इस परियोजना से जम्मू-कश्मीर के पर्यटन के विकास में मदद मिलेगी.
#WATCH | Jammu: J&K L-G Manoj Sinha visited the spot where under construction Jammu Tawi River Front Project is underway and took stock of the work that is going on
— ANI (@ANI) November 25, 2024
He says, " 90% of the work has been done and we hope that the work will be completed by January...this project… pic.twitter.com/sdZGfJSsZe -
Nov 25, 2024 12:27 IST
सांसद जियाउर्ररहमान बर्क और विधायक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज
Sambhal Violence: वहीं संभल की शाही जामा मस्जिद में रविवार को सर्वे के दौरान हुए बवाल के मामले में पुलिस ने सपा सांसद जियाउर्ररहमान बर्क और विधायक के बेटे खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बीच संभल में हुई हिंसा के बाद सोमवार को स्कूल-कॉलेज में छुट्टी घोषित की गई है, साथ ही इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया है.
-
Nov 25, 2024 12:22 IST
संभल की घटना पर क्या बोले डिप्टी सीएम पाठक
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को उस वक्त हिंसा भड़क गई जब संभल की शाही जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान पथराव हो गया. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है. संभल की घटना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, कोर्ट के आदेश पर वहां सर्वेक्षण कराया जा रहा था, जो भी घटना हुई है, वह बहुत दुखद है, घटना की जांच कराई जाएगी.
#WATCH Lucknow: On the stone pelting incident in Sambhal, Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Brajesh Pathak says, "A survey was being carried out there (Sambhal) on the orders of the court. Whatever incident happened is very sad...Investigation will be done in the incident..." pic.twitter.com/et5wU5am3d
— ANI (@ANI) November 25, 2024 -
Nov 25, 2024 12:18 IST
त्रिपुरा में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके
Tripur Earthquake: पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा में सोमवार की सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, सोमवार सुबह त्रिपुरा में भूकंप के झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, ये भूकंप सोमवार सुबह 3.56 मिनट पर आया.
-
Nov 25, 2024 12:16 IST
पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी, बर्फ से ढका जम्मू-कश्मीर का भद्रवाह इलाका
Jammu Kashmir Snowfall: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. वहीं पहाड़ों पर भी जमकर बर्फबारी हो रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के डोडा के भद्रवाह इलाका में जमकर बर्फबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि पूरे इलाके में बर्फ की चादर बिछ गई है. पर्यटक भी बर्फबारी का लुत्फ उठाने को पहुंचने लगे हैं.
#WATCH | Doda, J&K: Bhaderwah area covered in a blanket of snow; tourists enjoy the weather pic.twitter.com/jIqlqxwaZD
— ANI (@ANI) November 25, 2024 -
Nov 25, 2024 08:54 IST
मुंबई के नालासोपारा में नगर निगम के डिपो में लगी भीषण आग
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे नालासोपारा में नगर निगम के डिपो में भीषण आग लगने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस आग में 6 बसें जलकर खाक हो गईं. हादसे के बारे में अधिकारियों ने बताया कि जिन बसों में आग है वो पुरानी और स्क्रैप की बसें थीं. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.