Israel Air Strike: इजराइल ने लेबनान में फिर की एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना, 29 लोगों की मौत

Israel Air Strike: इजराइली क्षेत्र में हिजबुल्लाह के हमलों के चंद घंटों बाद आईडीएफ ने लेबनान में तबाही मचा दी. इजराइली वायु सेना द्वारा लेबनान में किए गए हवाई हमलों में 29 लोग मारे गए और कई इमारतें धराशायी हो गईं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Israel Air Strike

इजराइल ने बेरूत में की एयर स्ट्राइक (Social Media)

Israel Air Strike: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग जारी है. रविवार को हिजबुल्लाह ने इजराइली इलाकों में कई मिसाइल और ड्रोन हमले किए. इसके कुछ घंटों बाद ही इजराइल ने हिजबुल्लाह पर जवाबी कार्रवाई करते हुए हवाई हमला कर लिया. इजराइल की ओर से लेबनान में में किए गए हमले में 29 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की. इस हमले में कई बहुमंजिला इमारतें नष्ट हो गईं और 29 लोग मारे गए हैं.

Advertisment

हिजबुल्लाह के दर्जनभर ठिकानों का बनाया निशाना

इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा कि इजराइली वायु सेना ने दहिह और बेरूत में स्थित 12 हिजबुल्लाह कमांड सेंटरों पर हमला किया है. इन हमलों में हिजबुल्लाह की खुफिया इकाई, तट से समुद्र तक मार करने वाली मिसाइल इकाई और यूनिट 4400 द्वारा उपयोग की जाने वाली साइटों को निशाना बनाया गया है. जहां से सीरिया के माध्यम से ईरान से लेबनान में हथियारों की तस्करी की जाती थी.

ये भी पढ़ें: 25 November 2024 Ka Rashifal: मेष, मिथुन, कर्क और सिंह राशि के जातकों पर आज रहेगी भगवान शिव की कृपा, जानें अपना राशिफल

हिजबुल्लाह का आतंक का अड्ढा थे कमांड सेंटर

आईडीएफ का कहना है कि हिजबुल्लाह इन कमांड सेंटरों का इस्तेमाल इजरायल के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाने, कमांड करने और उन्हें अंजाम देने के साथ-साथ दक्षिणी लेबनान में सक्रिय आईडीएफ सैनिकों के खिलाफ आतंकवादी गतिविधि की निगरानी करने के लिए कर रहा था. इस बीच, लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मरने वालों की संख्या की पुष्टि की. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, हमलों में 20 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें: Parliament Winter Session: आज से शुरू होगा संसद का शीतकालीन, इन बिलों को पेश कर सकती है सरकार, हंगामे के आसार

युद्धविराम की कोशिशों के बीच हमले जारी

इजराइल की ओर से बेरूत पर किया गया हवाई हमला देश भर में कई हमलों में से एक है, क्योंकि युद्धविराम की कोशिशों के बीच इज़राइल ने हिजबुल्लाह के खिलाफ अपना आक्रामक सैन्य अभियान जारी रखा है. आईडीएफ ने पुष्टि की कि बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में उसके हमलों ने हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया.

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को पहले से था उद्धव ठाकरे की हार का अनुमान, बुद्धि हो चुकी है भ्रष्ट...

इजराइल ने दिया इमारतें खाली करने का आदेश

इस बीच इज़रायली सेना ने नागरिक क्षति को कम करने के लिए क्षेत्र में कई इमारतों को खाली करने के आदेश जारी किया है. वहीं प्रभावित लोगों ने भारी बमबारी की सूचना दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले रविवार को भी इसी तरह के हवाई हमले के बाद मध्य बेरूत पर इजरायली हवाई हमलों में इजाफा देखा गया. जिसमें हिजबुल्लाह के एक प्रवक्ता की मौत हो गई थी.

Israel Attack News Hezbollah Attack Hezbollah world news in hindi Israel attack World News In Hindi hindi
      
Advertisment