/newsnation/media/media_files/2024/12/25/0bLCZ8DMupdmkXFuaTMd.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. उत्तर भारत के तीनों पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में भी लोग ठंड से कांप रहे हैं. भारी बर्फबारी के चलते भारी संख्या में पर्यटक भी पहाड़ों पर क्रिसमस और छुट्टियों का जश्न मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. जिसके चलते पहाड़ों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है.
कल की प्रमुख खबरें
1. मंगलवार शाम को जम्मू कश्मीर में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें पांच जवानों की मौत हो गई. दरअसल, जवानों को लेकर जा रहा एक सैन्य वाहन अचानक खाई में गिर गई. जिससे चलते पांच जवानों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: बड़ा उलटफेर! सरकार ने रातोंरात फ्री राशन स्कीम में किया बदलाव, अनाज लेने का अब ये होगा नया नियम!
2. उधर तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन मंगलवार को पूछताछ के लिए हैदराबाद स्थित एक पुलिस स्टेशन पहुंचे. जहां उनके काफी देर तक पूछताछ की गई. बता दें कि पुष्पा-2 फिल्म के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भगदड़ मच गई थी. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई थी. इस मामले में उन्हें पूछताछ के लिए मंगलवार को पुलिस स्टेशन बुलाया गया था.
3. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में पार्टी ने कुल 26 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में चारों तरफ बिछी बर्फ की सफेद चादर, कई सड़कें बंद, पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी
आज की खास खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना पर कुल 44 हजार 605 करोड़ की लागत आएगी. इस परियोजना के शुरू होने से मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के 21 लाख लोगों को पेयजल मिल सकेगा.
ये भी पढ़ें: PM मोदी आज खजुराहो से देंगे किसानों को सौगात, केन-बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का करेंगे शिलान्यास
2. वहीं आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती है. इस मौके पर देशभर में अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
- Dec 25, 2024 22:22 ISTSambhal: ASI ने ऐतिहासिक धरोहरों का किया सर्वे, पर्यटन नगरी बनाना लक्ष्ययूपी के संभल में एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) ने ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व की प्राचीन धरोहरों का सर्वे किया. पृथ्वीराज चौहान की राजपूतकालीन बावड़ी, फिरोजपुर किला, क्षेमनाथ मंदिर और तोता-मैना की क्रब जैसी ऐतिहासिक धरोहरों का निरीक्षण किया गया. प्रशासन का उद्देश्य संभल को एक प्रमुख पर्यटन नगरी में स्थापित करना है. 
- Dec 25, 2024 16:43 IST27 दिसंबर को तमिलनाडु के दौरे पर होंगे अमित शाहकेंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 27 दिसंबर को तमिलनाडु में भाजपा के नए जिला कार्यालयों का उद्घाटन करने वाले हैं. यह कार्यालय तिरुवन्नामलाई, कोयंबटूर और रामनाथपुरम में बनकर तैयार हो रहा है. तमिलनाडु भाजपा विभिन्न जिलों मं पार्टी कार्यालयों के निर्माण को तेजी से पूरा करने में लगी है. 
- Dec 25, 2024 15:12 ISTउत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, 1500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, तीन लोगों की मौतUttarakhand Road Accident:उत्तराखंड के कुमाऊं में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां के भीमताल इलाके में एक बस खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि बस अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही थी. तभी बस असंतुलित होकर 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान 27 लोग किसी तरह से बस से बाहर आ गए. लेकिन तीन लोगों की मौत हो गई. हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. 
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
 Follow Us
 Follow Us