/newsnation/media/media_files/2024/12/24/yoxicetuFNLTjZtz7B4U.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को हुई हल्की बारिश और तेज हवाओं के साथ ठंड का सितम और तेज हो गया है. इस बीच हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी हो रही है. वहीं जम्मू-कश्मीर में तापमान माइनस में बना हुआ है. जिसके चलते घाटी में सभी नदी, नाले और झरने जम गए हैं.
कल की मुख्य खबरें
1. सोमवार को फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह लंबे समय से किडनी से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे थे. बेनेगल ने 14 दिसंबर को ही अपना 90वां जन्मदिन मनाया था.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल (सोमवार) देशभर के 71 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए. इसके लिए देशभर में 45 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: UP Encounter: लखनऊ बैंक लॉकर लूट के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, गाजीपुर में मारा गया बदमाश सन्नी दयाल
3. वहीं इजरायल के रक्षा मंत्री ने पहली बार माना कि उन्होंने ही हमास नेता इस्माइल हनियेह की हत्या कराई.
उधर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में 2 लोगों पर चाकू से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने 3 नाबालिगों को हिरासत में लिया है.
4. वहीं राजस्थान की राजधानी में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक बेकाबू ट्रक ने एक लो-फ्लोर बस में टक्कर मार दी.
5. उधर लखनऊ में बैंक के लॉकर में लूटपाट करने वाले एक और बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार तड़के गाजीपुर में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश सन्नी दयाल को मार गिराया.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में ये होगी मुंबई इंडियंस की बेस्ट प्लेइंग-11, ईशान किशन की जगह लेगा ये खिलाड़ी
आज की मुख्य खबरें
1. विदेश मंत्री एस जयशंकर आज से 6 दिनों के अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे पर वह अमेरिकी अधिकारियों और मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर चर्चा करेंगे.
2. उधर बीएसपी ने गृह मंत्री शाह पर डॉ. बीआर अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया है. जिसके चलते पार्टी ने आज देशभर में उनके खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: नए साल पर मिल जाएगा BJP को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष! प्रक्रिया हुई शुरू, इन चौंकाने वाले नामों पर चर्चा
-
Dec 24, 2024 19:43 IST
अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकी हमला, एक की मौत
अफगानिस्तान के जलालाबाद में आतंकी हमला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह अटैक भारतीय वाणिज्य दूतावास के करीब हुआ. यहां हमला स्थानीय अफगान कर्मचारी के वाहन पर हुआ. इसमें एक अफगान की मौत हो गई. एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.
-
Dec 24, 2024 16:54 IST
दिल्ली में फर्जी वीजा रैकेट वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की न्यू दिल्ली डिस्ट्रिक्ट पुलिस के चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने फर्जी वीजा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
-
Dec 24, 2024 15:21 IST
भोपाल के जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी में पुलिस फोर्स तैनात
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद की पुरानी गल्ला मंडी में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. यहां दो पक्षों के बीच विवाद के बाद हुए पथराव के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. डीसीपी जोन-1 भोपाल प्रियंका शुक्ला के मुताबिक, ''दो दिन पहले थाना जहांगीराबाद में मोटरसाइकिल तेज गति से चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें एफआईआर दर्ज की गई थी, इसमें 5 आरोपी थे, इनमें से तीन को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Police presence enhanced in old Galla Mandi of Jahangirabad, Bhopal after stones were pelted here following a dispute between two parties
— ANI (@ANI) December 24, 2024
DCP Zone-1 Bhopal, Priyanka Shukla said, "Two days ago, there was a dispute between two parties over… https://t.co/TTR6dWxF7v pic.twitter.com/m9Iujs7k32 -
Dec 24, 2024 15:15 IST
प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां तेज, 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा कुंभ मेला
Maha kumbha: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों जोरों पर हैं, अब तक हजारों की संख्या में टेंट लगाए जा चुके हैं. इस बार महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच किया जाएगा. जिसमें दुनियाभर के 40 करोड़ से ज्यादा तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है.
#WATCH | Uttar Pradesh's Prayagraj is all set to host the 2025 Maha Kumbh Mela which will start on January 13 and end on February 26. pic.twitter.com/kRpb5DaqLO
— ANI (@ANI) December 24, 2024 -
Dec 24, 2024 15:09 IST
मायानगरी मुंबई में लिफ्ट में फंसा दूधवाला
Mumbai News: उधर महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई में एक दूधवाला मंगलवार को लिफ्ट में फंस गया. जानकारी के मुताबिक, ठाणे इलाके की एक इमारत की लिफ्ट में दूध की डिलीवरी करने वाला एक शख्स फंस गया. वह करीब एक घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा. वह ठाणे की नील गिरी कॉस मोस हिल नाम की 11 मंजिली इमारत में दूध देने गया था, तभी वह लिफ्ट में फंस गया. उसके बाद दमकल विभाग की टीम ने करीब एक घंटे बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला. व्यक्ति का नाम अमोल रायसुरे बताया जा रहा है.
-
Dec 24, 2024 13:30 IST
दिल्ली में पकड़ा गया बांग्लादेशी गैंग
Delhi News: वहीं राजधानी दिल्ली में पुलिस ने बांग्लादेशी गैंग का पर्दाफाश किया है. दिल्ली पुलिस ने राजधानी से 11 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो अवैध रूप से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे. इस गैंग ने फर्जी वेबसाइट के जरिए जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर फर्जी आधार, वोटर आईडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बना लिए थे और इसी के जरिए भारत आने की कोशिश में थे. पकड़े गए 11 सदस्ययों का गैंग फर्जी दस्तावेज बनाता था.
-
Dec 24, 2024 13:25 IST
दिल्ली में युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या
Delhi Murder Case: राजधानी दिल्ली में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, जहांगीरपुरी इलाके में 3 नाबालिगों ने अमन नाम के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस दौरान आरोपियों ने दोस्त के पिता को भी चाकू मार दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. इस वारदात के बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया.