UP Encounter: लखनऊ बैंक लॉकर लूट के आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, गाजीपुर में मारा गया बदमाश सन्नी दयाल

UP Encounter: लखनऊ में बैंक के लॉकर में लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को एक एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. इससे पहले पुलिस ने एक आरोपी का लखनऊ में एनकाउंटर किया था.

UP Encounter: लखनऊ में बैंक के लॉकर में लूटपाट करने वाले आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को एक एनकाउंटर के दौरान मार गिराया. इससे पहले पुलिस ने एक आरोपी का लखनऊ में एनकाउंटर किया था.

author-image
Suhel Khan
New Update
up police encounter

बैंक लॉकर लूटकांड के आरोपियों का एनकाउंटर Photograph: (File Photo)

UP Encounter: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते दिनों एक बैंक के लॉकर में लूटपाट करने वाले दो आपोरियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया. एक आरोपी को पुलिस ने लखनऊ तो दूसरे को गाजीपुर में हुई मुठभेड़ में मार गिराया. बताया जा रहा है कि इस लूट के आरोपी सन्नी दयाल को पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. इस एनकाउंटर को गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया.

एक को लखनऊ तो दूसरे को गाजीपुर में किया ढेर

Advertisment

बता दें कि बीते दिनों लखनऊ स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के लॉकर को तोड़कर करोड़ों रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. लूट करने वाले गैंग के बदमाश सोबिंद कुमार को पुलिस ने पहले ही लखनऊ में हुई एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. अब पुलिस ने इस मामले के दूसरे आरोपी सन्नी दयाल का गाजीपुर में एनकाउंटर कर दिया.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 भारतीय शामिल

25 हजार का इनामी था सन्नी दयाल

पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ सोमवार देर रात गाजीपुर में बिहार बॉर्डर के पास हुई. मुठभेड़ गहमर थाना क्षेत्र की बारा पुलिस चौकी के पास हुई थी. गाजीपुर के एसपी इरज राजा ने बैंक लूट में शामिल सन्नी दयाल की मौत की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें: NPS: पैसों की चिंता से मुक्ति दिला देगा सिर्फ 200 रुपए का निवेश, प्रतिमाह खाते में आते रहेंगे 50000 रुपए

दो आरोपियों की तलाश जारी

बता दें कि इस लूटकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने अब तक मार गिराया है. जबकि तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस मिथुन कुमार (28) और विपिन कुमार को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है.

ये भी पढ़ें: जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर दिखा रफ्तार का कहर, बेकाबू ट्रक ने लो-फ्लोर बस में मारी जोरदार टक्कर, 10 लोग घायल

कैसे मारा गया सन्नी दयाल

बताया जा रहा है कि गाजीपुर पुलिस की संयुक्त टीम मंगलवार तड़के चेकिंग कर रही थी. तभी बारा चौकी इंचार्ज ने अपनी टीम के साथ एक बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्तियों को मुंह बांध कर आते देख, जिन्हें रोकने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने बाइक नहीं रोकी और वे तेजी से बिहार बॉर्डर की ओर चले गए. इसके बाद चौकी इंचार्ज ने बिहार बोर्डर पर स्वाट/ सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक गहमर मौजूद को फोन पर इसकी सूचना दी.

उसके बाद बदमाशों का पीछा किया गया. घेराबंदी के दौरान बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे. इस दौरान एक बदमाश ने पुलिस पर गोली भी चलाई. जवाब में पुलिस ने बदमाशों पर गोलियां चलाई. जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस ने घायल बदमाश को भदौरा सीएससी भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

encounter up-police Ghazipur up news in hindi UP Encounter UP encounter case
Advertisment