/newsnation/media/media_files/2024/12/24/MpzNjln2EkXNmQOyW1RH.jpg)
जयपुर-अजमेर हाइवे पर फिर हुआ हादसा Photograph: (Social Media)
Rajasthan Road Accident: राजस्थान में एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला. जहां जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक लो-फ्लोर बस में टक्कर मार दी. जिससे बस में सवार 10 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को जयपुर के सवाई मान सिंह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है. बता दें कि चार दिन पहले ही इसी हाइवे पर एलपीजी टैंकर और एक ट्रक की टक्कर से 40 गाड़ियों में भीषण आग लग गई थी. जिससे 14 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे.
होटल हाई-वे किंग के पास हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, ताजा हादसा जयपुर-अजमेर हाइवे पर स्थित होटल हाइवे किंग के पास हुआ. जहां जयपुर जिले के अंदर चांदपोल से बगरू के लिए चलने वाली जेसीटीएसएल बस को एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी. जैसे ही पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली, पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया और बचाव अभियान शुरू किया. उसके बाद बस में घायल हुए सभी लोगों को निकालकर एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया.
चार दिन पहले हुआ था भीषण दुर्घटना
हाइवे पर हो रहे हादसों के बाद प्रशासन अलर्ट है. क्योंकि चार दिन पहले यानी 20 दिसंबर को ही जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक भीषण हादसा हुआ था, इस हादसे में 14 लोगों की मौत हुई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे. इस हादसे में कई लोग जिंदा जल गए, जिनकी पहचान तक नहीं की जा सकी. हादसा तब हुआ जब एलपीजी से भरा एक टैंकर यू-टर्न ले रहा था. तभी एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: NPS: पैसों की चिंता से मुक्ति दिला देगा सिर्फ 200 रुपए का निवेश, प्रतिमाह खाते में आते रहेंगे 50000 रुपए
हाइवे पर लगी थी 40 गाड़ियों में आग
बता दें कि जैसे ही ट्रक ने एलपीजी से भरे टैंकर में टक्कर मारी उसका नोजल टूट गया, जिससे गैस लीक होने लगी. कुछ ही सेकंड में गैस ने आग पकड़ ली. टैंकर में आग लगते ही आसपास मौजूद 40 गाड़ियों को भी इसने अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान करीब एक किलोमीटर तक हाइवे पर मौत का तांडब चलता रहा. कई लोग गाड़ियों में भी जल गए जिनकी पहचान तक नहीं की जा सकी.
ये भी पढ़ें: 24 December 2024 Ka Rashifal: मेष समेत इन 4 राशि के जातकों पर आज रहेगी हनुमान जी कृपा, जानें अन्य का हाल!