Heavy snowfall in Manali: पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हिमपात का सिलसिला देखने को मिल रहा है. इस बीच सोमवार को राज्य में हुई बर्फबारी कई इलाकों में जाम की समस्या पैदा हो गई. भारी बर्फबारी के बाद मनाली में ट्रैफिक जाम हो गया. जिसके चलते क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए हिमाचल पहुंच रहे पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मनाली में फंसे 1000 से ज्यादा वाहन
वहीं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र माने जाने वाले मनाली में भी सोमवार को भारी बर्फबारी हुई. जिसके चलते शहर के बाहरी इलाकों में 1,000 से ज्यादा वाहन फंस गए. इसके अलावा सैकड़ों पर्यटक रोहतांग में सोलंग और अटल सुरंग के बीच घंटों तक अपने वाहनों में फंसे रहे. अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान पुलिस ने बचाव अभियान चलाया. जिसमें करीब 700 पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: 24 December 2024 Ka Rashifal: मेष समेत इन 4 राशि के जातकों पर आज रहेगी हनुमान जी कृपा, जानें अन्य का हाल!
राज्य में बढ़ रही है पर्यटकों की संख्या
बता दें कि बर्फबारी के बीच राज्य में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगातार हिमाचल प्रदेश पहुंच रही है. लेकिन लगातार हो रही बर्फबारी के चलते अब जाम की समस्या का भी उन्हें सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए पर्यटक अक्सर दिसंबर से फरवरी की सर्दियों के दिनों में इस क्षेत्र में आते हैं. हालांकि, इस बार हुई बर्फबारी से हजारों सैलानियों की मन्नत पूरी हो गई. लेकिन जाम की समस्या के चलते उनका ये सपना सच होते हुए भी किसी बुरी सपने में बदल रहा है.
ये भी पढ़ें: नहीं रहें श्याम बेनेगल, वो डायरेक्टर जिनकी फिल्म ने करवा दिया था बांग्लादेश में तख्ता पलट
मनाली में सिरदर्द बनी बर्फबारी, शिमला में खुशी की लहर
बता दें कि सोमवार को मनाही ही नहीं बल्कि राजधानी शिमला में भी बर्फबारी हुई. पर्यटकों ने इस बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठाया. लेकिन मनाली पहुंचे पर्यटकों को जाम की समस्या के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि राजधानी शिमला में बर्फ का सैलानियों ने जमकर खुशी मनाई. बता दें कि 8 दिसंबर को पहली बर्फबारी के बाद से दो सप्ताह के अंतराल के बाद शुरू हुई बर्फबारी ने न केवल पर्यटकों को प्रसन्न किया है, बल्कि स्थानीय पर्यटन उद्योग को भी इससे राहत मिली है.
ये भी पढ़ें: Lawrence Death Video: सोशल मीडिया पर छाया लॉरेंस की मौत का वीडियो! ये थे आखिरी शब्द