Lawrence Sharma Death: आखिरी सांसों को ऐसे छटपटाता रहा लॉरेंस शर्मा, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

Lawrence Death Video: लॉरेंस शर्मा बाहर आया और सड़क पर गिर गया, वह आसपास के लोगों से कुछ बात करना चाह रहा था, तभी पास खड़ी पुलिस ने उसको उठाया और...

Lawrence Death Video: लॉरेंस शर्मा बाहर आया और सड़क पर गिर गया, वह आसपास के लोगों से कुछ बात करना चाह रहा था, तभी पास खड़ी पुलिस ने उसको उठाया और...

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Lawrence Death

Lawrence Death Photograph: (Lawrence Death)

Lawrence Death Video: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा की दूसरी पाली का पेपकर देकर बाहर निकले एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना यूपी के बुलंदशहर जिले में घटी. यहां लॉरेंस शर्मा नाम का 21 वर्षीय युवक अचानक बेहोश होकर सड़क गिर गया. इसके बाद आसपास के लोगों ने उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही लॉरेंस के परिजन मौके पर पहुंचे. लॉरेंस की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

Advertisment

जानें क्या है पूरा मामला

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉरेंस शर्मा बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के तोमड़ी गांव का निवासी था. लॉरेंस के पिता का नाम प्रवीण कुमार शर्मा है. प्रवीण कुमार पेशे से किसान हैं. जबकि माता का नाम रजनी है और वो गृहणी हैं. लॉरेंस परिवार के इकलौते बेटे थे और आईएएस बनने की तैयारी कर रहे थे. लॉरेंस फिलहाल यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लॉरेंस शर्मा कल यानी रविवार के दिन पीसीएस प्रारंभिक का एग्जाम देने अमरोहा गए थे. यहां रजबपुर क्षेत्र के नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज में उनका एग्जाम सेंटर लगा था. 

पुलिसवालों ने पहुंचाया अस्पताल

पीसीएस की यह परीक्षा दो पालियों में होनी थी. लॉरेंस जैसे ही दूसरी पाली की परीक्षा देकर एग्जाम सेंटर से बाहर निकले तो अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े. इस दौरान वहां खड़े लोगों को शोर मचाया तो एग्जाम सेंटर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनको आनन-फानन में अस्तपाल पहुंचाया,  लेकिन डॉक्टरों ने लॉरेंस को मृत घोषित कर दिया.  घटना की जानकारी तुरंत लॉरेंस के परिजनों को दी गई. एक बार को तो उनको यकीन नहीं हुआ, क्योंकि लॉरेंस शारीरिक रूप से बिल्कुल फिट थे. लेकिन जानकारी के बाद जब वो अस्पताल पहुंचे तो कोहराम मच गया. 

Lawrence Bishnoi Lawrence Bishnoi news Lawrence Death VideoLawrence Death Video Lawrence Death Lawrence Death news
      
Advertisment