/newsnation/media/media_files/2024/12/16/7fj5HbJAHenpi5tvloqS.jpg)
Breaking News
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. आप यहां पढ़ सकते हैं, आज की प्रमुख ख़बरों के साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज, राजनीति, मनोरंज और खेलों से से जुड़े सभी खास अपडेट्स. उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, वहीं पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में तापमान और गिरेगा. जिससे हाड़ जमा देने वाली ठंड पड़ेगी. सोमवार को पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में कोहरा छाया रहा.
वहीं बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने अतुल की पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार किया गया है. पत्नी को हरियाणा के गुरुग्राम से तो सास को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. वहीं दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम की चौथी सूची भी जारी कर दी. इस सूची में कुल 38 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जबकि महाराष्ट्र कैबिनेट का रविवार को विस्तार हुआ. जिसमें 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्री बनाए गए हैं. सभी ने रविवार को शपथ ली.
ये भी पढ़ें: Cyclone Chido Update: फ्रांस में चक्रवाती तूफान 'चिडो' का कहर, 1000 लोगों के मारे जाने की आशंका
वहीं यूरोपीय देश फ्रांस में आए एक चक्रवाती तूफान ने तबाही मचा दी है. फ्रांस के मायोट इलाके में आए चक्रवाती तूफान चिडो से सैकड़ों घर नष्ट हो गए हैं और एक हजार से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. हालांकि मरने वालों की संख्या के संबंध में अभी तक किसी ने पुष्टि नहीं की है.
ये भी पढ़ें: IPL: RCB ये हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली 5 टीमें, तीसरे नंबर पर है RCB
आज की मुख्य खबरें
1. संसद की शीतकालीन सत्र जारी है. इस बीच आज यानी सोमवार से राज्यसभा में संविधान पर चर्चा शुरू होगी. इससे पहले शुक्रवार को शनिवार को लोकसभा में संविधान पर चर्चा हुई. शनिवार को पीएम मोदी ने चर्चा का जवाब दिया. बता दें कि संविधान के 75 वर्ष होने होने के उपलक्ष्य में संसद के दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा बुलाई गई.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में आज से शुरू होगी संविधान पर चर्चा, लोकसभा में अभी नहीं आएगा 'एक देश, एक चुनाव' बिल
2. उधर देश की राजधानी दिल्ली में निर्भया गैंगरेप की 12वीं बरसी के मौके पर आम आदमी पार्टी आज महिला अदालत लगाने की ऐलान किया है. महिला अदालत में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव शामिल होंगे.
-
Dec 16, 2024 19:09 IST
नवंबर माह में थोक महंगाई घटी, 1.89 फीसदी पर आई
नवंबर माह में थोक महंगाई घटकर 1.89 फीसदी पर पहुंच गई है। इससे पहले अक्टूबर में थोक महंगाई 2.36 फीसदी तक थी। सितंबर माह में थोक महंगाई 1.84 फीसदी पर थी। यहां पर सब्जियों और खाने-पीने की चीजों के दाम घटने से महंगाई घट रही है।
-
Dec 16, 2024 13:25 IST
शंभू बॉर्डर पर किसानों का ट्रैक्टर मार्च
Farmers Protest Update: पंजाब के किसानों का आंदोलन जारी है. इस बीच किसानों ने सोमवार को पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर तक ट्रैक्टर से मार्च किया. बता दें कि पंजाब के किसान लगातार एमएसपी समेत अपनी मांगों को शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इसी के साथ किसानों का दिल्ली कूच कई बार टल गया.
#WATCH | Ambala, Haryana: Farmers march to Punjab-Haryana Shambhu border on tractors, where protesting farmers continue to remain over their various demands. pic.twitter.com/ofLOqcL1id
— ANI (@ANI) December 16, 2024 -
Dec 16, 2024 11:21 IST
गुजरात में मिला नकली नोटों से भरा बैग, 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Gujarat News: गुजरात से नकली नोटों की तस्करी का मामला सामने आया है. दरअसल, गुजरात पुलिस ने रविवार रात नकली नोटों से भरा एक बैग बरामद किया है. इस बैग में लाखों रुपये के असली और नकली नोटों के बंडल रखे हुए थे. इन नकली नोटों में 500 और 200 रुपये के नोट शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
#WATCH | Gujarat | ACP Surat, Prakash Patel says, "...During vehicle checking, a team of police has caught three people with fake currency enveloped in the real currency of Rs 500 and Rs 200 denomination - worth Rs 1,06,400. During the investigation, the accused told us that they… https://t.co/E25l7NVMst pic.twitter.com/BmAJxgyxyQ
— ANI (@ANI) December 15, 2024