राज्यसभा में आज से शुरू होगी संविधान पर चर्चा, लोकसभा में अभी नहीं आएगा 'एक देश, एक चुनाव' बिल

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र के आज समेत अब सिर्फ पांच दिन शेष बचे हैं. आज से राज्यसभा में संविधान पर दो दिवसीय चर्चा शुरू हो रही है. केंद्रीय गृह मंत्री शाह राज्यसभा में संविधान पर चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Rajya Sabha Proceeding

राज्य सभा में आज से संविधान पर चर्चा (Sansad TV)

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 16वां दिन है. लोकसभा में शुक्रवार को शनिवार को संविधान पर दो दिवसीय चर्चा हुई. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के निचले सदन लोकसभा में इसका जवाब दिया. अब आज से यानी सोमवार से राज्यसभा में संविधान पर चर्चा शुरू होगी. संसद के उच्च सदन में भी दो दिनों तक संविधान पर चर्चा होगी.

Advertisment

गृह मंत्री शाह कर सकते हैं चर्चा की शुरुआत

जहां लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संविधान पर चर्चा शुरू की थी तो वहीं राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसकी शुरुआत कर सकते हैं. जबकि विपक्ष की ओर से राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संविधान पर चर्चा शुरू कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानीमंगलवार को चर्चा में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: DRDO ने उड़ाई दुनिया की नींद, बना रहा ऐसा हथियार-दुश्मनों पर बरसाएगा मौत, चीन ही नहीं रूस-अमेरिका भी हैरान!

लोकसभा में टला 'एक देश, एक चुनाव' बिल

वहीं लोकसभा में 'एक देश, एक चुनाव' बिल टल गया है. दरअसल, सरकार ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन, से जुड़े विधेयकों को लोकसभा में पेश करने की प्रक्रिया को वित्तीय कामकाज पूरा होने के बाद तक के लिए टाल दिया है. इससे पहले सरकार ने संविधान (129वां संशोधन) विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश कानून (संशोधन) विधेयक को सोमवार को लोकसभा में पेश करने के लिए सूचीबद्ध किए किया था.

ये भी पढ़ें: 16 December 2024 Ka Rashifal: सिंह समेत इन 5 राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहेगा आज का दिन, जानें अन्य का हाल!

आज के एजेंडे में शामिल नहीं दोनों विधेयक

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को सूचीबद्ध पहले दौर की अनुपूरक अनुदान मांगों को सदन से पारित करने के बाद इन विधेयकों को पेश किया जा सकता है. वहीं लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी संशोधित कार्यसूची में कहा गया है कि सोमवार के एजेंडे में इन दोनों विधेयकों को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि लोकसभा स्पीकर की अनुमति से अनुपूरक कार्यसूची के माध्यम से सरकार अंतिम समय में भी विधायी एजेंडा को जोड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 16 December 2024: क्या है आज 16 दिसंबर का पंचांग, जानें शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

बता दें कि सदन की कार्यवाही के नियमों के मुताबिक, 'एक देश, एक चुनाव' को अमल में लाने से जुड़े दोनों विधेयकों की प्रतियां पिछले सप्ताह ही लोकसभा सदस्यों को वितरित कर दी गई थीं. 25 नवंबर को शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र के पहले दो सप्ताह हंगामे की भेंट चढ़ गए और इन दिनों में सदन ज्यादा तक स्थगित ही रहा.

Parliament Winter Session PM modi Samvidhan Divas Parliament winter session 2024 rajya-sabha
      
Advertisment