Bihar: हिंदू बनकर 7th क्लास की लड़की को प्रेमजाल में फंसाया, पहली मुलाकात में ही देश से भाग रहे थे

19 साल के एक लड़के ने खुद को हिंदू बताकर सातवीं क्लास की एक लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया. पहली ही मुलाकात में लड़की लड़के के साथ देश छोड़ने को राजी हो गई.

19 साल के एक लड़के ने खुद को हिंदू बताकर सातवीं क्लास की एक लड़की को प्रेम जाल में फंसा लिया. पहली ही मुलाकात में लड़की लड़के के साथ देश छोड़ने को राजी हो गई.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

Police (File)

सशस्त्र सीमा बल ने 16 साल की एक लड़की और 19 साल के लड़के को पकड़ा है. युवक शादी का झांसा देकर लड़की को लेकर नेपाल जा रहा था. दोनों गुरुवार रात नेपाल बॉर्डर क्रॉस करने ही वाले थे लेकिन उससे पहले एसएसबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. घटना बिहार के रक्सौल की है. 

ये है पूरा मामला

Advertisment

एसएसबी ने दोनों से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान, लड़की ने चौंकाने वाले खुलासे किए. उसने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के मिर्जापुर की रहने वाली है. उसकी दोस्ती युवक के साथ इंस्टाग्राम की मदद से हुई. लड़के ने अपना नाम सोनू बताया था. दोनों तीन साल से दोस्त थे लेकिन पहली मुलाकात उनकी 16 अप्रैल को हावड़ा में हुई.

दोनों वहां से रक्सौल गए फिर वहां से नेपाल जाने की प्लानिंग की. लड़के ने युवती को शादी का झांसा दिया था. लड़के ने लड़की को कहा था कि नेपाल के काठमांडू में दोनों जॉब करेंगे. लड़की का कहना है कि सोनू ने कहा था कि परिवार में किसी को भी इस बारे में मत बताना. मैं 16 अप्रैल को स्कूल जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी. मैं सातवीं क्लास में पढ़ती हूं. 

ये भी पढ़ें- Bihar Political Kisse: बिहार की राजनीति में कैसी है मुस्लिमों की स्थिति? वक्फ कानून के वजह से बदल सकती है तस्वीर

खुद को हिंदू बताकर दिया प्यार का झांसा

एसएसबी की जांच के दौरान, पीड़िता को पता चला कि लड़के ने अपना गलत नाम बताया और अपनी धार्मिक पहचान छिपाई. लड़के ने धोखा देकर लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाया. लड़की ने बताया कि तीन साल पहले उसकी इंस्टाग्राम पर युवक से मुलाकात हुई थी. लड़के ने खुद को हिंदू और अपना नाम सोनू बताया. लड़का बंगाल के ही पूर्वी चंपारण का रहने वाला है. जांच में सामने आया कि लड़के का असली नाम सोनू नहीं था बल्कि मोहम्मद पठान है. खास बात है कि लड़की-लड़का पहली बार 16 अप्रैल को हावड़ा में मिले थे और पहली मुलाकात में ही लड़की लड़के के साथ देश छोड़ने के लिए राजी हो गई. 

एसएसबी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि मोहम्मद पठान से पूछताछ की जा रही है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. 

ये भी पढ़ें-  Bihar Politics: बिहार चुनाव से पहले बीजेपी चल रही है बड़ा दांव, इस दिग्गज पर है नजर

Bihar nepal
Advertisment