/newsnation/media/media_files/2025/08/08/tahawwur-rana-2025-08-08-09-41-29.jpg)
मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा Photograph: (File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Tahawwur Hussain Rana: 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर अब अपने परिवार से फोन पर बात कर सकेगा. दिल्ली की पटियाला हाउस स्थित NIA कोर्ट ने उसे अपने परिवार से फोन पर बात करने की अनुमति दे दी.
मुंबई हमलों का आरोपी तहव्वुर राणा Photograph: (File Photo)
Tahawwur Hussain Rana: दिल्ली की पटियाला हाउस स्थित NIA कोर्ट ने 26/11 मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को उसके परिवार से फोन पर बात करने की अनुमति दे दी है. यह अनुमति उसे एक निजी वकील नियुक्त करने के लिए चर्चा करने के सीमित उद्देश्य से दी गई है.
NIA कोर्ट के विशेष न्यायाधीश चंदर जीत सिंह ने यह फैसला एक बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान सुनाया. फिलहाल, दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) के वकील पीयूष सचदेवा राणा का कानूनी प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इससे पहले, राणा ने अपने परिवार से फोन पर बात करने के लिए तिहाड़ जेल अधिकारियों को एक आवेदन दिया था, जिसका उन्होंने विरोध किया था.
आतंकी साज़िश में भूमिका: राणा पर 26/11 मुंबई हमले के मुख्य षड्यंत्रकर्ता डेविड कोलमैन हेडली उर्फ़ दाऊद गिलानी का करीबी सहयोगी होने का आरोप है. हेडली एक अमेरिकी नागरिक है और माना जाता है कि उसने इस आतंकी हमले की साज़िश रचने में अहम भूमिका निभाई थी. प्रत्यर्पण और भारत वापसी: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ राणा की समीक्षा याचिका को खारिज कर दिया था. इसके बाद उसे भारत लाया गया था.
बता दें कि तहव्वुर राणा एक पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक है, जिसने हेडली के साथ मिलकर मुंबई हमले की योजना बनाने में मदद की थी. NIA की जांच के मुताबिक, हेडली ने हमले से पहले भारत में कई जगहों की रेकी की थी और राणा की मदद से उसने इन जानकारियों को लश्कर-ए-तैयबा तक पहुंचाया था. यह घटनाक्रम 26/11 मुंबई हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है. राणा की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण इस बात को दर्शाते हैं कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखे हुए है.
ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana: भारत को बड़ी कामयाबी! जानिए- कौन है आतंकी तहव्वुर राणा, जिसे US सौंपने को तैयार
ये भी पढ़ें: Tahawwur Hussain Rana: कौन है तहव्वुर राणा? जिसे अमेरिका से लाया गया भारत