Tahawwur Hussain Rana: आतंकी तहव्वुर राणा को 10 अप्रैल को अमेरिका से भारत लाया जा रहा है. तहव्वुर राणा 17 साल बाद भारत की सरजमीं पर आएगा लेकिन इस बार उसके गुनाहों का हिसाब किताब होगा. इससे पहले आतंकी राणा ने अमेरिका में अपने प्रत्यर्पण को लेकर सभी चाल चलीं और भारतीय एजेंसियों के शिकंजे से बचता रहा. लेकिन अब एनआईए उसे लेकर भारत के लिए रवाना हो चुकी है. कुछ ही घंटों में वह भारत पहुंच जाएगा.