पूर्णिया की सभा में जुटी महिलाओं की भीड़, लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई
डीपीएल 2025 : प्रियांश आर्य की तूफानी पारी, वॉरियर्स ने स्ट्राइकर्स को हराया
Bihar: वोट अधिकार यात्रा में जब Rahul Gandhi ने शख्स को थमाया माइक
गुजरात : साबरकांठा में सखी मंडल की महिलाएं बना रहीं ईको फ्रेंडली गणपति
Haryana Teacher Manisha Murder Case: टीचर मनीषा हत्याकांड में आया ये नया अपडेट
यूएफएचएल के खिलाफ ईडी का एक्‍शन, सीबीआई कोर्ट में अभियोजन शिकायत दायर
अखिलेश यादव लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने का कर रहे प्रयास: चौधरी भूपेंद्र सिंह
नारायण श्रीधर बेंद्रे : भारतीय चित्रकला के युगपुरुष, रंगों के जरिए दिलाई वैश्विक पहचान
Online Gaming Bill 2025 लोकसभा में पास, जानें नियम और कानून?

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की, हेटमायर बाहर

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की, हेटमायर बाहर

वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम घोषित की, हेटमायर बाहर

author-image
IANS
New Update
WI name squad for Ireland, England ODIs; Hetmyer misses out due to IPL

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

सेंट जॉन्स (एंटीगुआ), 6 मई (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज ने आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी वनडे दौरे के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह दौरा इस महीने के आखिर में शुरू होगा।

कैरेबियाई टीम इस महीने के आखिर में यूरोप का दौरा करेगी, जहां उसे 21-25 मई तक आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच और 29 मई से 3 जून तक इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच खेलने हैं। इस तरह से कुल छह वनडे मैच खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज ने शाई होप को एक बार फिर कप्तान बनाया है, जबकि ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के अलावा पिछले साल आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले किशोर खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू भी टीम में शामिल हैं।

इस बीच, बाएं हाथ के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर इस दौरे से नदारद हैं, क्योंकि वह इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। टीम में ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो 2024 के अंत में इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में जीत के दौरान सफल रहे थे।

यह सीमित ओवरों की टीम के लिए इस साल का पहला दौरा है और यह 2027 में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले वनडे टीम को मजबूत करने का अवसर देता है।

मुख्य कोच डैरन सैमी ने कहा, ये मैच 2027 विश्व कप की तैयारी का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। बांग्लादेश के खिलाफ पूरी सीरीज जीतने और पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद टीम में निरंतरता के संकेत दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमें उम्मीद है कि परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण होंगी, लेकिन हम एक ऐसी संस्कृति और मानसिकता बना रहे हैं जो क्रिकेट के उस ब्रांड को खेलने पर जोर देती है जो हमें हमारे कुछ समग्र उद्देश्यों के करीब ले जा रही है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने दौरे के लिए कोचिंग स्टाफ में बदलाव की घोषणा की। वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज और 2012 विश्व कप चैंपियन रवि रामपाल टीम के नए गेंदबाजी कोच होंगे, जो जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे।

आयरलैंड दौरे के दौरान पूर्व आयरलैंड ऑलराउंडर केविन ओ’ब्रायन की सेवाएं भी कोचिंग स्टाफ के हिस्से के रूप में ली जाएंगी।

वेस्टइंडीज वनडे टीम: शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड

सीरीज शेड्यूल:

पहला वनडे बनाम आयरलैंड: 21 मई, डबलिन

दूसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 23 मई, डबलिन

तीसरा वनडे बनाम आयरलैंड: 25 मई, डबलिन

पहला वनडे बनाम इंग्लैंड: 29 मई, बर्मिंघम

दूसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 1 जून, कार्डिफ

तीसरा वनडे बनाम इंग्लैंड: 3 जून, द ओवल

--आईएएनएस

एफएम/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment