नई दिल्ली, 22 जून (आईएएनएस)। भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को भारत के पुरुष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है।
भारत-इंग्लैंड के बीच लीड्स में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जारी है है। मैच के दूसरे दिन बुमराह ने 12 ओवरों में 48 रन देकर तीन शिकार किए, जबकि भारतीय गेंदबाजी लाइन-अप के शेष खिलाड़ी उनका साथ देने में नाकाम रहे।
रवि शास्त्री ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, इसमें कोई शक नहीं कि वह भारत के सबसे महान तेज गेंदबाज हैं। मैंने कपिल देव के साथ खेला है, लेकिन यह खिलाड़ी अलग है। वह किसी भी सर्फेस पर, किसी भी फॉर्मेट में किसी भी विपक्षी टीम को ध्वस्त कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता था कि मैल्कम मार्शल सबसे बेहतरीन गेंदबाज थे, जो बल्लेबाज को पढ़कर उसे सेट करते थे, लेकिन बुमराह उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। जहां मैंने बुमराह को बेहतर होते देखा है, वह है नई गेंद से स्विंग हासिल करना। जब वह नई गेंद से स्विंग कराने लगते हैं, तो दुनिया का कोई भी बल्लेबाज उन्हें आसानी से नहीं खेल सकता।
शास्त्री ने कहा, मुझे लगता है कि मैल्कम मार्शल बल्लेबाज को पढ़ने और उसे फंसाने में सबसे अच्छे थे। लेकिन यह खिलाड़ी भी पीछे नहीं है। मैंने बुमराह को नई गेंद से स्विंग प्राप्त करने में सुधार करते देखा है। जब वह नई गेंद को स्विंग कर रहा होता है, तो दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए उसका मुकाबला करना मुश्किल हो जाता है, एक्शन और देर से रिलीज के साथ।
शास्त्री ने यह भी कहा कि भारत के पास अभी भी बढ़त है। अगर बुमराह पहले घंटे में गेंद से और जादू दिखाते हैं, तो इंग्लैंड पर बढ़त बना सकते हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि भारत निराश होगा कि उन्होंने 75 या 80 रन और नहीं जोड़े, लेकिन दूसरे दिन के अंत में रूट को आउट करके उन्होंने स्थिति को बराबर कर दिया। मुझे लगता है कि वह अभी भी बढ़त बनाए हुए हैं। उनके पास बोर्ड पर रन हैं। आप जानते हैं कि बुमराह क्या कर सकते हैं।
--आईएएनएस
आरएसजी/आरआर
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.