हफ्ते के हर दिन क्यों नॉनवेज खाने के लिए किया जाता है मना, पढ़ें इसका साइंटिफिक कारण

आपने देखा होगा कि कई हिंदू परिवारों में हफ्ते और महीने के कुछ दिनों में नॉन वेज खाने से मना किया जाता है. जिसको लोग स्प्रिचुअल कारण देखते हैं लेकिन इसका साइंटिफिक कारण भी है. आइए आपको बताते हैं. 

आपने देखा होगा कि कई हिंदू परिवारों में हफ्ते और महीने के कुछ दिनों में नॉन वेज खाने से मना किया जाता है. जिसको लोग स्प्रिचुअल कारण देखते हैं लेकिन इसका साइंटिफिक कारण भी है. आइए आपको बताते हैं. 

author-image
Nidhi Sharma
New Update
non veg

non veg Photograph: (Freepik (AI))

जो लोग नॉनवेज खाते है उनके मुहं से आपने सुना होगा कि वो हफ्ते के कुछ ही दिन मीट खाते हैं. लेकिन हफ्ते के कुछ दिन उनके पैरेंट्स नॉनवेज खाने से मना करते हैं. उनके घर में मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार जैसे दिनों में खाने से मना करती हैं. ज्यादातर लोग इस चीज को धार्मिक कारणों से जोड़ते हैं. लेकिन पुराने जमाने से चले आ रहे इस नियम का मकसद केवल धार्मिक ही नही हैं बल्कि साइंटिफिक भी है. आइए आपको इसके पीछे का रीजन बताते हैं. 

Advertisment

माइंडफुल ईटिंग

सप्ताह के कुछ दिन नॉनवेज ना खाने का कनेक्शन स्प्रिचुअल होने के साथ ही हेल्थ से भी जुड़ा है. माइंडफुल ईटिंग हैबिट में हमेशा सोच-समझकर और हेल्दी खाने के लिए बोला जाता है. हर दिन मीट खाना बॉडी के लिए हार्मफुल हो सकता है. इसलिए हमेशा ताजा अन्न खाने को कहा जाता है. जिससे माइंड फ्रेश रहे और बुरे विचार ना आएं.

डाइजेशन 

लगातार मीट खाने से डाइजेस्टिव सिस्टम पर प्रेशर बढ़ता है और मीट पूरी तरह से पच नहीं पाता. इसलिए हमेशा सप्ताह के कुछ दिन ही मीट खाया जाता है. जिससे ना केवल शरीर को ब्रेक मिले बल्कि सारा मीट आसानी से पच सके और डाइजेस्टिव सिस्टम को थोड़ा रिलैक्स मिल सके.

डिसिप्लिन

खाने में डिसिप्लिन मेंटेन करना भी जरूरी है. जिससे बच्चों से लेकर बड़ों को ये डिसिप्लिन हर खाने की चीज में आ सके. जब आप अपनी फेवरेट चीज सामने देखकर भी नहीं खा पाते हैं तो इससे एक डिसिप्लिन मेंटेन होता है.

कल्चर 

हिंदू धर्म में कई सारे त्योहार होते हैं. नवरात्रि से लेकर हर महीने एकादशी, प्रदोष जैसे पवित्र दिनों में मीट, अंडा खाने के लिए पूरी तरह से मना किया जाता है. जिससे कल्चर डिसिप्लिन भी फॉलो हो सके.

ये भी पढ़ें- पुरुषों की Sexual Life से जुड़ी ये अहम बातें हर महिला को होनी चाहिए मालूम, आप भी जानिए

ये भी पढ़ें- प्यार के अलावा विराट-अनुष्का के रिश्ते में ये चीजें हैं खास, आप भी लें सीख

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

health tips amazing health tips chicken meat Hindu Family Scientific reason Meat
      
Advertisment