/newsnation/media/media_files/2025/08/13/uterine-prolapse-2025-08-13-15-54-08.jpg)
Uterine Prolapse Photograph: (Freepik)
यूरिन निकल जाना या यूरिनरी लीक केवल बेडवेटिंग नहीं है, बल्कि जब आप टॉयलेट तक पहुंचने तक भी यूरिन कंट्रोल ना किया जा सके या खांसते समय, भारी वजन उठाते हैं, टेनिस खेलते हैं या संभोग करते समय ऐसा हो जाए तो इसे यूरिनरी लीक की स्थिति माना जाता है. इस रिसाव के अलग-अलग कारण हो सकते हैं. बढ़ती उम्र के साथ सेहत से जुड़ी कई परेशानियां हो जाती हैं. वहीं लोग इसे नॉर्मल समझकर इग्नोर कर देते हैं, लेकिन इसके पीछे कई बीमारियां हो सकती है. आइए आपको बताते हैं.
कौन-सी है ये बीमारी
यूट्राइन प्रोलैप्स एक ऐसी बीमारी है, जो आमतौर पर उम्र ज्यादा होने पर कई बार नॉर्मल डिलीवरी होने के बाद देखने को मिलती है. ऐसा तब होता है जब Uterus को सहारा देने वाली मसल्स और लिगामेंट कमजोर हो जाते हैं. जब ये कमजोर हो जाते हैं तो Uterus को सहारा देने वाली मसल्स और लिगामेंट कमजोर हो जाते हैं. जब ये कमजोर हो जाते हैं तो Uterus अपनी जगह से नीचे की तरफ खिसकने लगता है. वहीं कभी-कभी तो ये vagina से बाहर भी आ जाता है.
क्यों बढ़ता है इसका खतरा
मेनोपॉज के दौरान शरीर में एस्ट्रोजन नाम के हार्मोन की कमी हो जाती है. इस कारण मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं. यही कारण है कि यूट्राइन प्रोलैप्स का खतरा बढ़ जाता है.
ये भी पढ़ें- ‘World Organ Donation Day’, जानें इसका महत्व और इतिहास
क्या है इसके लक्षण
पेट के निचले हिस्से या वजाइन में भारीपन या दबाव महसूस होना.
कमर या पेट में दर्द रहना
शारीरिक संबंध बनाते टाइम दर्द
वजाइना से मांस का टुकड़ा बाहर आना
टैम्पॉन को वजाइना में डालने में परेशानी होना
कब्ज की दिक्कत
बार-बार पेशाब लगना
पेशाब रोकने में परेशानी होना
खांसते या छींकते टाइम पेशाब का निकलना
ये भी पढ़ें-दिल के लिए बेस्ट है ये मॉर्निंग रूटीन, रोज सुबह करें ये काम
ये भी पढ़ें- Snake Bite: सांप के काटने के बाद तुरंत करें ये काम, इस तरीके से रोके जहर
क्या है इसके कारण
मेनोपॉज के बाद मसल्स का कमजोर होना
बार- बार प्रेग्नेंट होना
मोटापा
लगातार खांसी रहना
भारी सामान उठाना
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.