Snake Bite: सांप के काटने के बाद तुरंत करें ये काम, इस तरीके से रोके जहर

Snake Bite: बारिश के मौसम में सांप काफी बाहर आ जाते हैं. वहीं कई बार तो ये लोगों को काट भी लेते हैं. वहीं अगर सांप जहरीला हो तो इसका जहर पूरे शरीर में फैल सकता है.

Snake Bite: बारिश के मौसम में सांप काफी बाहर आ जाते हैं. वहीं कई बार तो ये लोगों को काट भी लेते हैं. वहीं अगर सांप जहरीला हो तो इसका जहर पूरे शरीर में फैल सकता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Snake Bite

Snake Bite Photograph: (Freepik)

Snake Bite: सांप का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते है. वहीं बरसात में सांप के बिलों में पानी भरने की वजह से सांप बाहर निकल आते हैं. जिसकी वजह से घरों में, पेड़ पौधों वाली जगह या जंगलों में आपको सांप मिल जाएंगे. इस वक्त सांप का प्रजनन भी होता है. कई बार काम करने के दौरान सांप काटने की घटनाएं भी काफी ज्यादा सामने आती है. वहीं अगर सांप काट ले तो डरने की जगह आप ये काम कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं. 

Advertisment

सांप काटने पर क्या करें

अगर आपको सांप ने काट लिया है तो सबसे पहले आप बिना देरी किए काटने वाली जगह को साबुन और पानी से धो लें. अब सांप के काटने वाली जगह से आधा इंच ऊपर किसी टाइट रस्सी या मोटे धागे से कसकर बांध दें. जिससे जहर खून में आगे की ओर न बढ़े. हाथ या पैर को हार्ट से ऊपर रखने की कोशिश करें. 

जहर को कैसे रोकें

सांप काटने का बाद मरीज को तुरंत डॉक्टर के पास ले जाना चाहिए. मरीज को ज्यादा हिलने डुलने से बचाएं. हार्ट बीट बढ़ने से ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है. अगर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है तो खून में जहर तेजी से फैलने का खतरा रहता है. 

ये भी पढ़ें- पानी की टंकी से सांप निकालना हुआ आसान, निकालने से पहले बरतें ये सावधानी

कितने घंटे तक सोना नहीं चाहिए

सांप काटने के बाद आपको खाने और सोने से भी बचना चाहिए. विषैले सांप के काटने के बाद बहुत ज्यादा नींद और बेहोशी जैसी छाने लगती है. ऐसे में मरीज को डॉक्टर तक पहुंचने तक जगाकर रखना है.  सांप काटने के बाद सूजन आने लगती है. ऐसे में अगर आपने कोई ज्वेलरी पहनी है तो उसे तुरंत उतार दें. जूसन होने पर उंगूठी या पैर में पहने जानी वाली ज्वेलरी फंस सकती है.

क्या नहीं करना चाहिए

सांप के काटने वाले घाव पर बर्फ लगाने की गलती न करें. काटने वाली जगह से जहर को चूसने की कोशिश नहीं करनी चाहिए. हाथ को लगातार पानी में डुबाकर न रखें. कैफीन वाली चीजों के सेवन से बचें. शराब न पिएं और इबुप्रोफेन या एस्पिरिन जैसी कोई भी दर्द निवारक दवाएं न खाएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

snake snake bite Tips and tricks King cobra snake bite treatment King Cobra Snake Snake Bite Case King Cobra Poison snake in water tank What is the first aid for snake bite
      
Advertisment