पानी की टंकी से सांप निकालना हुआ आसान, निकालने से पहले बरतें ये सावधानी

Snake Found: बारिश के दिनों में सांप के निकलने की खबरें सामने आती रहती है. बारिश के मौसम में लोगों को पानी की टंकी, टॉयलेट टैंक कई भी सांप मिल जाता है.

Snake Found: बारिश के दिनों में सांप के निकलने की खबरें सामने आती रहती है. बारिश के मौसम में लोगों को पानी की टंकी, टॉयलेट टैंक कई भी सांप मिल जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
snake

snake Photograph: (Freepik)

Snake Found: बारिश में कभी किसी के घर से सांप निकल जाता है, तो कभी किसी के गार्डन से. सोशल मीडिया पर अक्सर सांप के निकलने की खबरें और वीडियोज वायरल होती रहती हैं. बारिश के मौसम में सांप बिलों में पानी भरने के कारण बाहर निकल आते हैं. ऐसे में सांप खुद को सुरक्षित रखने के लिए सेफ जगह में जाकर छिप जाते हैं. कुछ पेड़-पौधे भी सांपों के फेवरेट होते हैं, जिसके प्रति वे आकर्षित होते हैं. लेकिन एक जगह ऐसा भी है, जहां सांप जाकर बैठ सकता है. ये जगह है आपके घर की पानी की टंकी. ऐसे में आपको पानी की टंकी, टॉयलेट टैंक जैसी चीजें चैक करते रहना चाहिए. 

Advertisment

बरतें ये सावधानी 

घर के आसपास सफाई का ध्यान रखें. वहीं बारिश के मौसम में खिड़कियों, दरवाजों पर जाली लगवाएं. पानी की टंकी का ढक्कन खुला ना छोड़े. टॉयलेट टैंक की भी जांच करते रहें.

पानी की टंकी को 15 दिन पर साफ करें. जब भी छत पर जाएं तो एक बार झांक कर देख लें कहीं कोई सांप, कनखजूरे या अन्य पानी वाले कीड़े तो नहीं पनप गए हैं.

अगर आपको पानी की टंकी या टॉयेलट टैंक आदि में सांप दिख भी जाता है तो बिना शोर किए शांति से काम लें. जल्दी से टंकी पर ढक्कन लगा दें. 

खुद से सांप को मारने या पकड़ने की कोशिश न करें वरना आपको ही नुकसान होगा. बेहतर है कि सांप पकड़ने वाले एक्सपर्ट को बुलाएं.

यदि आपको पानी की टंकी में सांप दिखे, फिर चाहे वो जीवित हो या मरा हुआ तो पानी बिल्कुल भी सेफ नहीं है. इससे न तो स्नान करें और ना ही पिएं. इसे पेशेवर से जांच कराएं, क्योंकि पानी दूषित हो सकता है. बेहतर है कि सारा पानी टंकी से खाली कर दें.

यदि सांप मरा हुआ हो या कोई अन्य मलबा, गंदगी या मृत जानवर, कीड़े-मकोड़े का अवशेष दिख रहा हो, तो पानी बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है.

पानी टंकी को साफ करना बेहद जरूरी है. इसे कीटाणुरहित बनाने के लिए आप ब्लीच और पानी (प्रति गैलन पानी में 1 कप ब्लीच) के मिश्रण का उपयोग कर सकते हैं. इसके बाद साफ पानी से भी टंकी को अच्छी तरह से जरूर धोएं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

snake Tips and tricks snake in water tank how to clean water tank if found snake what to do if found snake in water tank पानी की टंकी में सांप हो तो क्या करें
      
Advertisment