'Age is Just a Number' को सही प्रूफ करने वाले फौजा सिंह की लंबी उम्र का क्या था राज, जानिए

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने उम्र तो सिर्फ एक नंबर है इसको सही प्रूफ किया है. वहीं अब इसी में मैराथन धावक 'टर्बन्ड टॉरनेडो' के नाम से मशहूर फौजा सिंह का नाम भी जुड़ गया है. जिनका 114 साल की उम्र में निधन हो गया है.

दुनिया में कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने उम्र तो सिर्फ एक नंबर है इसको सही प्रूफ किया है. वहीं अब इसी में मैराथन धावक 'टर्बन्ड टॉरनेडो' के नाम से मशहूर फौजा सिंह का नाम भी जुड़ गया है. जिनका 114 साल की उम्र में निधन हो गया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Fauja Singh

Fauja Singh Photograph: (Social Media)

पंजाब के जालंधर में सोमवार को हुए एक सड़क हादसे में 114 साल के फौजा सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने मुंबई से लेकर कनाडा और लंदन में मैराथन दौड़कर अपनी अलग पहचान बनाई थी. फौजा सिंह ने 80 साल की उम्र में इंटरनेशनल लेवर पर दौड़ना शुरू किया था. अपने इस जुनून की वजह से ‘टर्बन्ड टॉरनेडो’ (पगड़ी वाला तूफान) के नाम से जाना जाता था. उनकी बायोग्राफी का ​टाइटल भी यही है. आइए आपको बताते हैं उनकी लंबी उम्र का राज.

Advertisment

लंबी उम्र का राज 

डॉक्टर के मुताबिक, फौजा सिंह की फिजिकल और मेंटल मजबूती ही उनकी लंबी उम्र का आधार थी. वह रोजाना दौड़ और ध्यान किया करते थे. मानसिक तनाव से बचने के लिए वह हमेशा पॉजिटिव रहते थे. उन्होंने अपने इंटरव्यू  में बताया था कि वह हमेशा खुश रहते हैं, रोजाना पिन्नी खाते हैं, इसके बाद गुनगुना पानी पीते हैं, रात में सोने से पहले एक गिलास दूध और मौसम के हिसाब से दही लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने जंक फूड से परहेज किया. 

दौड़ से होते हैं ये फायदे 

हार्ट हेल्थ 

दौड़ लगाने से हार्ट की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. स्टडी के मुताबिक, हफ्ते में 150 मिनट की मध्यम गति की रनिंग हार्ट  डिजीज के खतरे को 30 पर्सेंट तक कम कर सकती है.

मेंटल हेल्थ 

दौड़ने से एंडोर्फिन हार्मोन का स्त्राव बढ़ता है. जो कि तनाव और डिप्रेशन को कम करता है. 

हड्डियां मजबूत 

दौड़ से हड्डियों का घनत्व बढ़ता है, जो ऑस्टियोपोरोसिस जैसी दिक्कतों को रोकता है.

इम्यून सिस्टम

रनिंग से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है, जिससे बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है.

उम्र बढ़ना 

रिसर्च के मुताबिक, रोजाना दौड़ लगाने और एक्सरसाइज करने वाले लोगों की उम्र नॉर्मल लोगों के मुकाबले 3 से 7 साल तक ज्यादा हो सकती है. 

ये भी पढ़ें-  हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकता है ये तेल? रिसर्च में आया सामने

ये भी पढ़ें- Dheeraj Kumar: धीरज कुमार का जिस बीमारी से हुआ निधन, कई उसके लक्षण आपके अंदर तो नहीं जानिए इससे बचने के तरीके

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi amazing health tips Marathon race fauja singh Age is Just a Number Fauja Singh Age Fauja Singh Record benefits of race
      
Advertisment