क्या है स्क्रूवर्म वायरस? जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी

हाल ही में अमेरिका से एक बीमारी का मामला सामने आया है. हालांकि अमेरिका ने इस बीमारी को काफी पहले ही खत्म कर दिया है. लेकिन अब फिर से यह मामला सामने आया है.

हाल ही में अमेरिका से एक बीमारी का मामला सामने आया है. हालांकि अमेरिका ने इस बीमारी को काफी पहले ही खत्म कर दिया है. लेकिन अब फिर से यह मामला सामने आया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
screwworm virus

screwworm virus

हाल ही में मैरीलैंड का एक व्यक्ति अल सल्वाडोर की यात्रा करके लौटा था, उसमें यह वायरस पाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मैरीलैंड हेल्थ फैकेल्टी और संयुक्त राज्य अमेरिका के सेंटर फॉर डिज़ीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन द्वारा इसकी जांच की गई और 4 अगस्त को इसकी पुष्टि की गई. यह बीमारी 'न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म' के लार्वा से होती है जो जानवरों के लिए बेहद खतरनाक है. हालांकि अमेरिका ने इस बीमारी को काफी पहले ही खत्म कर दिया है. लेकिन अब फिर से यह मामला सामने आया है.  आइए आपको इस बीमारी के बारे में बताते हैं. 

क्या है स्क्रूवर्म बीमारी?

Advertisment

स्क्रूवर्म बीमारी 'न्यू वर्ल्ड स्क्रूवर्म' के लार्वा से होती है. वहीं स्क्रूवर्म मक्खी से फैलने वाली बीमारी है. यह मुख्य रूप से गर्म खून वाले जानवरों जैसे गाय, भेड़, बकरी, कुत्ते, और घोड़े को संक्रमित करती है, लेकिन कुछ मामलों में यह इंसानों को भी प्रभावित कर सकती है. इस बीमारी की शुरुआत तब होती है जब स्क्रूवर्म मक्खी किसी जानवर के खुले घाव, जैसे कट, खरोंच के निशान पर अंडे देती है. ये अंडे कुछ ही घंटों में लार्वा में बदल जाते हैं, जिन्हें 'स्क्रूवर्म' कहा जाता है.

इंसानों के लिए है कितनी खतरनाक

यह बीमारी इंसानों के लिए भी खतरनाक हो सकती है. अगर किसी इंसान को यह संक्रमण हो जाए तो उसके लक्षण जानवरों जैसे ही होते हैं. वहीं घाव वाली जगह पर दर्द, सूजन और लालिमा हो सकती है और घाव से दुर्गंध भी आ सकती है. वहीं अगर इस बीमारी का इलाज ना किया जाए तो यह बीमारी खतरनाक हो सकती है. 

जानवरों के लिए क्यों खतरनाक

स्क्रूवर्म मक्खियां बहुत तेज़ी से प्रजनन करती हैं और अंडे देती हैं. जिससे यह बीमारी बहुत जल्दी फैल सकती है. स्क्रूवर्म लार्वा जीवित टिशूज भी खाते हैं. इससे जानवरों के शरीर में गहरे घाव हो जाते हैं और उनकी मौत भी हो सकती है. यह बीमारी पशुओं की आबादी को भारी नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे कृषि और अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें-फ्यूचर में शरीर से गायब हो जाएंगी ये चीजें, पुरुषों का ये हिस्सा भी है शामिल

ये भी पढ़ें-शादी से पहले ऐसे करें लालची परिवार की पहचान, ताकि आपकी बेटी के साथ ना हो निक्की जैसा कांड

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

screwworm case in US What is screwworm disease Cochliomyia hominivorax lifestyle News In Hindi amazing health tips health tips
Advertisment