/newsnation/media/media_files/2025/08/25/men-2025-08-25-18-38-57.jpg)
men
हाल ही में सामने आया है कि इंसान के शरीर में भविष्य से कुछ अंग खत्म हो जाएंगे. जिससे की हर किसी के दिमाग में एक डर बैठ गया है. अगर इसके पीछे की वजह की बात करें तो इसके पीछे लोगों की खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान है. जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी वजह से भविष्य में इंसान के शरीर से ये कुछ चीजें गायब हो जाएगी. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
बाल हो जाएंगे खत्म
सबसे पहले शरीर के बाल जो कि गर्मी और सुरक्षा के लिए काम आते थे. वहीं अब कपड़े, घर की गर्मी और सौंदर्य कारणों से ये धीरे-धीरे गायब हो रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि लगभग 20,000 सालों में हमारे ये बाल खत्म हो जाएँगे. जिसका मतलब है कि भविष्य के इंसानों की त्वचा हमेशा के लिए चिकनी हो सकती है.
दांत
Wisdom tooth पहले कठोर और कच्चा खाना चबाने में मदद करती थी. अब नरम और पका हुआ खाना खाने के कारण इसकी जरूरत कम हो गई है. अक्ल दाढ़ ये तीसरी दाढ़ें दुनिया भर में लुप्त हो रही हैं, आज जन्म लेने वाले 35% लोगों में ये पूरी तरह से गायब हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि खानपान में बदलाव के कारण हमारे जबड़े छोटे होते जा रहे हैं. 10 से 20,000 सालों में ये पूरी तरह लुप्त हो जाएँगे.
अपेंडिक्स
टेलबोन हमारे पूर्वजों की पूंछ का अवशेष है. आज कुर्सियों और समतल जगहों पर बैठने के कारण इसका इस्तेमाल बहुत कम हो गया है. अपेंडिक्स पहले रेशेदार और कठिन खाने को पचाने में मदद करता था. अब पका और हल्का खाना खाने के कारण यह कम उपयोगी अंग बन गया है.
कान
पूर्वजों ने कान की मांसपेशियों से आवाज़ की दिशा पकड़कर खतरे का पता लगाया था. आज ये मांसपेशियां ज्यादा इस्तेमाल नहीं होती हैं. कान के ऊपर एक छोटा सा मोड़ होता है और लगभग 10% लोगों में पाया जाता है, लगभग 1,00,000 वर्षों में लुप्त हो जाने की संभावना है.
पुरुषों की ये चीज
हर पीढ़ी के साथ छोटे पैर की उंगलियाँ भी सिकुड़ रही हैं, और पुरुषों के निप्पल, जिनमें से केवल 0.0001% ही दूध दे पाते हैं.
ये भी पढ़ें- शादी से पहले ऐसे करें लालची परिवार की पहचान, ताकि आपकी बेटी के साथ ना हो निक्की जैसा कांड
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.