शादी से पहले ऐसे करें लालची परिवार की पहचान, ताकि आपकी बेटी के साथ ना हो निक्की जैसा कांड

ग्रेटर नोएडा का केस निक्की मर्डर केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रेटर नोएडा का केस निक्की मर्डर केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस मामले ने समाज को झकझोर कर रख दिया है. इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
nikki murder case

nikki murder case

21 अगस्त को निक्की की उसके ससुराल में बेरहमी से पिटाई की गई और फिर आग लगा दी गई. घटना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. वहीं इसी केस के सिलसिले में पुलिस ने सभी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह वारदात इतनी दिल दहला देने वाली थी कि मासूम बेटे की आंखों के सामने ही मां को आग के हवाले कर दिया गया. बेटे ने रोते हुए बताया कि “पापा ने मम्मी को लाइटर से जलाकर मार डाला.” यह घटना न केवल कानून और समाज के लिए चुनौती है, बल्कि रिश्तों और इंसानियत पर भी गहरा सवाल उठाती है. 

लालची परिवार की कैसे करें पहचान

Advertisment

ऐसे केस में सबसे जरूरी सवाल यह है कि शादी से पहले ऐसे लालची परिवारों की पहचान कैसे की जाए. आप जब भी अपनी बेटी का रिश्ता तय करें तो सिर्फ पढ़ाई-लिखाई, नौकरी और पैसे पर ध्यान न देकर परिवार के संस्कार और सोच को समझना जरूरी है. वहीं अगर बार-बार दहेज की बातें हों, छोटी-छोटी मांगें की जाएं या परिवार महिलाओं के सम्मान को अहमियत न देता हो, तो यह भविष्य के लिए खतरे का संकेत है.

रिश्‍ते में बराबरी और सम्‍मान 

आज के दौर में शादी को केवल सामाजिक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जीवनभर का साझेदारी वाला रिश्ता मानना होगा. अगर रिश्ते में बराबरी और सम्मान नहीं है, तो वह रिश्ता टूटने के लिए ही बना है. बेटियों और उनके परिवारों को भी अपनी सुरक्षा और आत्मसम्मान को प्राथमिकता देनी होगी.

क्या सजा से हो जाएगा अंत 

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन सवाल यह है कि क्या सजा भर से इस सोच का अंत हो जाएगा? शायद नहीं. जब तक समाज सामूहिक रूप से दहेज को ‘ना’ कहकर रिश्तों को भरोसे और इंसानियत पर नहीं बनाएगा, तब तक ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं लेंगी. निक्की की मौत केवल एक महिला की मौत नहीं है, बल्कि यह चेतावनी है उन सभी परिवारों के लिए जो आज भी दहेज को रिश्तों से बड़ा मानते हैं. 

ये भी पढ़ें- कैसे होता है Oligo Metastatic Cancer? जिससे जूझ रही एक्ट्रेस तनिष्ठा चैटर्जी

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

lifestyle News In Hindi Domestic violence Nikki Murder Case nikki murder nikki murder reason Greater Noida Dowry Murder Case how to identify greedy families in marriage
Advertisment