/newsnation/media/media_files/2025/08/25/tannishtha-chatterjee-2025-08-25-13-08-52.jpg)
tannishtha chatterjee
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने खुलासा किया है कि वह पिछले 8 महीनों से स्टेज 4 ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर से जूझ रही हैं. इस खबर ने उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को हैरान कर दिया है. बता दें कि पिता को कैंसर से खोने के बाद अब खुद इस बीमारी से जूझना उनके लिए और भी मुश्किल है. बता दें कि एक्ट्रेस की 9 साल की बेटी भी है. आइए आपको इस कैंसर के बारे में बताते हैं.
क्या है ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर
कैंसर कई प्रकार का होता है और जब यह शरीर के एक हिस्से से फैलकर दूसरे हिस्से तक पहुंच जाता है, तो इसे मेटास्टैटिक कैंसर कहा जाता है. ओलिगो मेटास्टैटिक कैंसर में कैंसर कुछ ही हिस्सों तक फैलता है. मतलब यह पूरी तरह से शरीर में फैला नहीं होता, बल्कि सिर्फ 3-4 जगह तक सीमित रहता है. इसे स्टेज 4 कैंसर की श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन अगर समय पर इलाज मिल जाए तो मरीज को राहत मिल सकती है. इलाज में अक्सर सर्जरी, रेडिएशन, इम्यूनोथेरेपी और टारगेटेड दवाइयां शामिल होती हैं.
क्यों है यह खतरनाक?
यह धीरे-धीरे शरीर के दूसरे हिस्सों तक फैल सकता है.
इसका इलाज लंबा और महंगा होता है.
मरीज की शारीरिक और मानसिक ताकत दोनों पर असर पड़ता है.
सही समय पर इलाज न मिलने पर यह जानलेवा हो सकता है.
क्या है इसका इलाज
डॉक्टर के मुताबिक स्टेज 4 कैंसर से पीड़ित लोगों को रेडिएशन थेरेपी आमतौर पर नहीं दी जाती है. यह ट्रीटमेट उन्हें तभी दिया जाता है जब लक्षणों को नियंत्रित करना होता है. स्टेज 4 कैंसर पीड़ितों को ड्रग थेरेपी दी जाती है. ताकि पूरे शरीर पर इस थेरेपी का प्रभाव पड़े और कैंसर को फैलने से रोका जाए. जब कैंसर फैल जाता है तो इम्यूनोथेरेपी सबसे ज्यादा प्रभावी होती है. कीमोथेरेपी एक तरह की लक्षित थेरेपी दवाएं है जो शरीर में कैंसर के सेल्स को बढ़ने से रोकती हैं. एक बार जब निर्धारित हो जाता है कि मरीज में कैंसर के कितने धब्बें हैं तब डॉक्टर तय करता है कि कैंसर आलिगोमेटास्टेटिक है या नहीं.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.