अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक खतरनाक बीमारी ने दस्तक दे दी है, जिसके कारण दूसरे बच्चे की मौत हो गई है. वहीं अब तक इस बीमारी से 600 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिसमें से ऐसे लोग है जिन्होंने अभी तक इस बीमारी के लिए वैक्सीन नहीं लगवाई है. टेक्सास में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है. आइए आपको इस बीमारी और इसके लक्षण के बारे में बताते है.
क्या है बीमारी
दरअसल, इस बीमारी का नाम खसरा है, जो कि एक संक्रामक वायरल बीमारी है, जो मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित करती है. हालांकि यह किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकती है. खसरे का वैक्सीन ना लगाने वालों को यह तेजी से चपेट में लेता है. खसरा संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से हवा में फैले वायरस से दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है. इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने या उसी कमरे में साथ में रहने से भी यह बीमारी फैल सकती है. हवा में यह वायरस कई घंटों तक जिंदा रह सकता है.
क्या है इसके लक्षण
नाक बहना और खांसी आना
3 से 4 दिन तक तेज बुखार होना
आंखों में लाली नजर आना और पानी बहना
शरीर पर लाल रंग के चकत्ते होना
मुंह के अंदर छोटे-छोटे सफेद दाने होना
कैसे करें बचाव
खसरे से बचाव के लिए आप इसकी वैक्सीनेशन कर सकते हैं. खसरे की वैक्सीन आमतौर पर 9 महीने की उम्र और फिर 15-18 महीने की उम्र में लगाया जाता है. टीका न लगवाने वाले बच्चों को खसरा होने का खतरा अधिक रहता है.
कैसे करें इलाज
खसरे के इलाज के लिए वैसे तो कोई खास तरह की एंटीवायरल दवाई नहीं है, लेकिन अगर आपको इसके लक्षण दिखें तो शरीर में पानी की कमी के लिए आप ORS का घोल और खूब पानी पिएं. इसके अलावा आप विटामिन A ले सकते हैं. वहीं अगर आपको आराम नहीं मिल रहा है, तो आप डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- आखिर मां के मुकाबले पिता के करीब क्यों होती हैं बेटियां, पढ़ें वजह
ये भी पढ़ें- हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट है हानिया आमिर का ये कुर्ता, सुंदरता के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.