हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट है हानिया आमिर का ये कुर्ता, सुंदरता के साथ मिलेगा स्टाइलिश लुक

Fashion Tips In Hindi: एक्ट्रेस हानिया आमिर हमेशा अपने आउटफिट के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनका एक लुक काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सफेद कढ़ाई वाला आउटफिट कैरी किया हुआ है. जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हानिया आमिर

हानिया आमिर Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: हानिया आमिर खूबसूरती के मामले में किसी से भी पीछे नहीं रहती हैं. वह हर फंक्शन में अपने लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में उनका एक लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने सफेद कढ़ाई वाला सूट पहना है. जिसमें वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस हमेशा अपने फैशन के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने अपने इस लुक की फोटो इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. जिसमें वह अपनी फ्रेंड के हल्दी फंक्शन में नजर आईं. उनका यह लुक आप अपनी फ्रेंड की हल्दी फंक्शन में भी कैरी कर सकती हैं.  

Advertisment

शिकारा सूट

हानिया ने अपनी दोस्त की शादी से पहले की रस्मों की फोटो शेयर की है. जिसमकें उनका हल्दी लुक बेहद खूबसूरत और मॉडर्न स्टाइल के लिए परफेक्ट है. हानिया ने सफेद रंग का शिकारा सूट पहना था. उनके आउटफिट में हर जगह मल्टीकलर एम्बेलिशमेंट है. उनके कुर्ते में पिंक और ऑरेंज कलर के अलग-अलग शेड्स की कढ़ाई बनी हुई है. जो कि उनके कुर्ते को और भी अट्रैक्टिव बना रही है. इस कुर्ते के साथ उन्होंने व्हाइट शरारा कैरी किया है. जिस पर गोल्डन एक्सेंट था. 

दुपट्टे ने लगाएं चार चांद

इसके साथ ही उन्होंने मल्टी कलर का दुपट्टा कैरी किया हुआ है. जिस पर बांधनी प्रिंट था. अगर आप भी उनके जैसा लुक पाना चाहती हैं तो आप अपने सिंपल सूट के साथ मल्टी कलर का हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं. जिससे कि आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे.

मेकअप

एक्ट्रेसने अपने इस लुक के साथ गोल्डन इयरिंग्स और गोल्डन चूड़ियां कैरी की है. इसी के साथ मेकअप के लिए उन्होंने सीमलेस बेस, हाइलाइटर और ब्लश, पतली पलकें, विंग्ड लाइनर, ब्राउन शिमरी पलकें और गुलाबी होंठों के साथ लाइट ही रखा. वहीं उन्होंने मेसी ब्रेड के साथ इसे स्टाइल किया है. आप भी अपनी दोस्त की हल्दी में इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- हिजाब, बुर्का और अबाया में क्या होता है फर्क, पढ़ें कैसे होते हैं ये एक-दूसरे से इतने अलग

Hania Amir reel video Hania Amir Fashion tips fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies latest Fashion News in hindi Summer Fashion tips in hindi fashion tips in hindi
      
Advertisment