हिजाब, बुर्का और अबाया में क्या होता है फर्क, पढ़ें कैसे होते हैं ये एक-दूसरे से इतने अलग

मुस्लिम महिलाओं के सिर पर अक्सर आपने एक कपड़ा देखा होगा. जिसे बुर्का, अबाया और हिजाब कई नाम से जाना जाता है. अक्सर लोग इन तीनों को एक जैसा समझने लगते हैं, लेकिन इन तीनों में क्या अंतर होता है आइए बताते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
हिजाब, बुर्का और अबाया

हिजाब, बुर्का और अबाया Photograph: (Social Media and Freepik)

इस्लाम में महिलाओं को खास दर्जा दिया जाता है. इस्लाम में ऐसा माना जाता है कि महिलाएं ढकी हुई खूबसूरत लगती हैं. जिसके लिए इस्लाम में महिलाओं के लिए एक परंपरागत परिधान पहनने की परंपरा है, जो कि काफी बरसों पुरानी हैं. मुस्लिम महिलाएं सिर से लेकर शरीर को ढकने के लिए कई तरह की पोषाक पहनती हैं. जैसे, अबाया, बुर्का, हिजाब. हालांकि अक्सर लोग इन तीनों ही चीजों को एक ही समझने की गलती कर बैठते हैं. हालांकि इन तीनों में काफी फर्क होता है. आइए आपको इन तीनों में फर्क बताते हैं. 

Advertisment

हिजाब

हिजाब को काफी लंबे समय से पहना जा रहा है, लेकिन इसको लेकर लोगों के बीच जागरूकता तब बढ़ी जब कर्नाटक में हिजाब विवाद हुआ.  हिजाब एक तरह का स्कार्फ होता है, जिसे सिर और गर्दन ढकने के लिए पहना जाता है, इससे बाल छिप जाते हैं, लेकिन फेस दिखाई देता है. अक्सर लोग हिजाब को नकाब समझने की गलती करते हैं. यह इस्लामिक पहनावे का हिस्सा है. इसे आमतौर पर मध्य पूर्व, दक्षिण एशिया और यूरोप की मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं.

अबाया

अबाया एक अरबी शब्द है, जिसका मतलब होता है-लंबा, ढीला ढाला वस्त्र. यह मुख्य रूप से खाड़ी देशों में पहना जाता है, हालांकि अब इसे हर जगह पहना जाने लगा है. अबाया कंधों से लेकर पैरों तक की लंबाई वाला होता है. यह ढीला गाउन जैसा होता है, जिसे पहनने के बाद लोग स्कार्फ से सिर को ढकते हैं.

बुर्का

बुर्का सबसे पुराना और इस्लामी परिधान है, जो सिर से पांव तक पूरी तरह से आपको कवर करता है. इसके साथ नोज पीस और अलग सा कपड़ा होता है, जो सिर पर बांधा जाता है जिसे आंखों के पास बांधा जाता है. इसमें आंखों के पास जालीदार कपड़े का इस्तेमाल होता है, ताकि महिलाएं बाहर देख सकें. बुर्के में बाहर वाला व्यक्ति आपको नहीं देख सकता है. इसे नकाब के नाम से भी जाना जाता है.

ये भी पढ़ें- ब्रेस्टफीडिंग वाली महिलाओं के अलावा और किन महिलाओं के लिए बेस्ट है पैडेड ब्रा, पढ़ें इसके फायदे

ये भी पढ़ें- Hat और Cap में क्या होता है फर्क? पढ़ें कैसे आईं ये फैशन में

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 


 

lifestyle News In Hindi hijab burqa Muslims burqa abaya and hijab
      
Advertisment