ब्रेस्टफीडिंग वाली महिलाओं के अलावा और किन महिलाओं के लिए बेस्ट है पैडेड ब्रा, पढ़ें इसके फायदे

Fashion Tips In Hindi: ब्रा महिलाएं रोजाना इस्तेमाल करती हैं. वहीं पैडेड ब्रा को लेकर ज्यादातर महिलाओं को गलतफहमी रहती है. महिलाओं को लगता है कि पैडेड ब्रा सिर्फ उनके लिए हैं जिनके ब्रेस्ट छोटे होते हैं. आइए आपको इसकी सच्चाई बताते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
 पैडेड ब्रा

पैडेड ब्रा Photograph: (freepik)

Fashion Tips In Hindi: ज्यादातर महिलाएं पैडेड ब्रा डेली वियर में पहनती हैं और इसे बेस्ट ऑप्शन बताती है. वहीं इसके कई फायदे भी होते हैं, लेकिन कुछ महिलाएं सोचती हैं कि यह काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाता है. अगर आप भी ऐसा सोचती हैं तो आप इस्तेमाल करने से पहले इसके फायदे जान लें. वहीं पैडेड ब्रा काफी टाइम से फैशन के दौर का हिस्सा रही है. पैडेड ब्रा पहनने को लेकर काफी सारी महिलाओं को गलतफहमी रहती है, अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि पैडेड ब्रा ब्रेस्ट को बड़ा दिखाती हैं, जबकि यह पूरी तरीके से सही नहीं होता है. आइए आपको इसके पीछे की सच्चाई बताते हैं. 

Advertisment

ब्रेस्टफीडिंग वाली महिलाओं के लिए बेस्ट

पैडेड ब्रा ना केवल ब्रेस्ट को सपोर्ट देती है बल्कि कवरेज भी देती है. हर तरह के कपड़ों के साथ पैडेड ब्रा आपको सेफ रखती है. वहीं ब्रेस्टफीड कराने वाली मां के लिए पैडेड ब्रा सबसे ज्यादा जरूरी है. इससे निप्पल शो होने के चांस घट जाते हैं. साथ ही कई बार पैडेड ब्रा निप्पल से ही रही लीकेज को भी आसानी से छिपा लेता है. 

क्या है इसके फायदे

मार्केट में कई वैराइटी की पैडेड ब्रा मिल जाती है. आप लाइटवेट और गुड कॉटन क्वालिटी की पैडेड ब्रा को चुनें. जिससे की स्किन पर किसी भी तरह के रैशेज ना हो. 

जो पैडेड ब्रा होती है वो कॉटन या लैस ब्रा की तुलना से ज्यादा अच्छे से सपोर्ट करती है. वहीं हैवी ब्रेस्ट के लिए ये ब्रा बेस्ट ऑप्शन होती है. इससे ब्रा के टिश्यूज को सही जगह पर रखने में मदद मिलती है.

सही सपोर्ट की वजह से ब्रेस्ट के टिश्यूज ढीले नहीं पड़ते हैं. इसलिए रोजाना पैडेड ब्रा को आसानी से पहना जा सकता है.

अगर आप पैडेड ब्रा पहनती हैं, तो आप हर तरह के कपड़े को कॉन्फिडेंस से पहन सकती हैं. इन्हें पहनने से आप किसी भी असहज स्थिति से बच सकती हैं. 

वहीं पैडेड ब्रा को हर महिला आसानी से पहन सकती है. यह गुड लुक्स के साथ कॉन्फिडेंस के लिए भी बेस्ट हैं. 

ये भी पढ़ें- Hat और Cap में क्या होता है फर्क? पढ़ें कैसे आईं ये फैशन में

ये भी पढ़ें- पनीर असली है या नकली, इन टिप्स से करें पहचान, सेहत को पहुंच सकते हैं ये नुकसान

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

 

 

Fashion tips fashion tips in hindi Summer Fashion tips in hindi latest Fashion News in hindi latest Fashion News in hindi for ladies fashion news in hindi padded bra health tips in hindi Health News In Hindi latest health news in hindi
      
Advertisment