बिना दवाई के इस तरह ठीक करें Urine इंफेक्शन, अपनाएं ये देसी नुस्खे

महिलाओं को अक्सर यूरिन इंफेक्शन की दिक्कत होती है. यह इंफेक्शन यूरेथरा में बैक्टीरिया जाने से होता है क्योंकि यह मूत्राशय तक पहुंचने पर और ज्यादा बढ़ जाता है.

महिलाओं को अक्सर यूरिन इंफेक्शन की दिक्कत होती है. यह इंफेक्शन यूरेथरा में बैक्टीरिया जाने से होता है क्योंकि यह मूत्राशय तक पहुंचने पर और ज्यादा बढ़ जाता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
urine infection

urine infection

यूरिन इंफेक्शन होने पर पेशाब करने में जलन महसूस होने लगती है, पेशाब में झाग बनने लगता है या फिर पेशाब से तेज दुर्गंध आने लगती है. यूरिन इंफेक्शन होने पर एंटीबायोटिक दवाइयां खाने के लिए दी जाती हैं. लेकिन हाल ही में कोमेडियन भारती सिंह ने बताया कि जब उन्हें यूरिन इंफेक्शन हुआ था तो उन्होंने किसी तरह की दवाइयां नहीं खाई थीं बल्कि देसी नुस्खों से उन्होंने छुटकारा पाया था. आइए आपको बताते है. 

इस चीज का किया इस्तेमाल

Advertisment

भारती ने कहा कि उन्हें यूरिन इंफेक्शन हुआ था तो कई तरह की दवाइयां खाने के लिए दी गई थीं. लेकिन, भारती ने जीरा और अजवाइन का पानी पीकर अपनी इस दिक्कत को दूर किया. भारती का कहना है कि उन्हें 3 दिनों में ही यूरिन इंफेक्शन से राहत मिल गई. एंटीफंगल और एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर होने के चलते जीरा और अजवाइन का पानी यूरिन इंफेक्शन को कम करने में मददगार हो सकता है. ये पानी इंफेक्शंस को दूर करने के अलावा पेट के लिए भी फायदेमंद है.

कैसे बनता है ये पानी 

एक गिलास पानी में एक चम्मच जीरा या फिर एक चम्मच अजवाइन के दाने डालकर उबाल लें. जब पानी अच्छे से उबल जाए तो छानकर निकाल लें. इस तैयार पानी को हल्का गर्म पीने पर फायदा मिलता है.

UTI के लक्षण

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) यूरेथरा, किडनी या ब्लैडर में हो सकता है. इसमें यूरिनरी ट्रैक्ट यानी मूत्र मार्ग में इंफ्लेमेशन हो जाती है जिससे शरीर पर अलग-अलग लक्षण दिखने लगते हैं.

यूरिन इंफेक्शन होने पर पेल्विक एरिया या कमर के निचले हिस्से में दर्द रहने लगता है.

इससे झागदार पेशाब आने लगता और पेशाब में से बदबू भी आ सकती है.

बार-बार पेशाब आता है और बाथरूम भागना पड़ता है.

पेशाब की लीकेज हो सकती है. छींकते या खांसते हुए पेशाब निकल सकता है.

पेशाब करते हुए दर्द महसूस हो सकता है.

पेशाब में खून नजर आ सकता है. इस तरह की दिक्कत हो तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना जरूरी होता है.

ये भी पढ़ें- Physical Relations के बाद भी नहीं हो रहा बच्चा, तो जानिए कब मानी जाती है बांझपन की दिक्कत

ये भी पढ़ें-क्या चाहती हैं आपकी पार्टनर, लव कोच ने बताया खुशहाल रहने का फॉर्मूला

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

health tips lifestyle News In Hindi Bharti Singh UTI Urine infection amazing health tips Urine Infection Precaution Urine Infection Causes
Advertisment