/newsnation/media/media_files/2025/08/23/couple-2025-08-23-16-40-40.jpg)
couple
हर किसी के लाइफ पार्टनर की प्यार करने की लैंग्वेज अलग होती है. किसी को तारीफ पसंद है, किसी को साथ समय बिताना, किसी को गिफ्ट, किसी को केयर और किसी को टच. वहीं हाल ही में लव कोच ने बताया कि हर किसी की प्यार करने की भाषा अलग होती है. इसका मतलब है कि आप जितना भी प्यार जताएं, अगर यह आपके पार्टनर की लव लैंग्वेज नहीं है, तो वह उतना असर नहीं करेगा. आइए आपको बताते हैं 5 लव लैंग्वेज जिनसे आप अपने पार्टनर को उनके तरीके से प्यार कर सकते हैं.
तारीफ
कुछ लोग अपनी भावनाओं को शब्दों से महसूस करना पसंद करते हैं. आप उन्हें आज बहुत सुंदर लग रही हो, आई लव यू जैसी बातें कह सकते हैं. इसके अलावा आप रोज उन्हें प्यार भरे मैसेज या फिर नोट्स भेजें या फिर आप उनके काम की तारीफ भी कर सकते हैं.
केयर करना
कुछ लोगों के पार्टनर प्यार को एक्शन में महसूस करते हैं. जैसे किसी के पार्टनर को केयर पसंद होती है, किसी को उनके लिए कुछ काम आसान बना देना, जैसे चंपी करना ऐसे काम आप कर सकते हैं. इसके अलावा आप जब उनको पीरियड्स हो रखे हो तो उनकी केयर करें, उन्हें चॉकलेट दें.
गिफ्ट देकर प्यार जताना
कुछ पार्टनर ऐसे होते हैं जिनके लिए प्यार का सबसे बड़ा संकेत गिफ्ट होता है. यह जरूरी नहीं कि महंगे हों, बल्कि उन्हें यह बताने वाले छोटे-छोटे संकेत हों. ऐसे पार्टनर को आप कितनी ही बार 'आई लव यू' कह दें लेकिन उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन अगर आप उन्हें छोटा सा रोज भी दे दें तो वे खुश हो जाते हैं.
साथ में समय बिताना
कुछ लोगों के लिए प्यार की सबसे बड़ी भाषा साथ में कुछ टाइम बिताना है. उन्हें आपकी मौजूदगी और फोकस चाहिए होता है. ऐसे पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिताना ही प्यार होता है. उन्हें आप कितना भी गिफ्ट दें या कुछ भी कर लें लेकिन प्यार साथ रहने से मिलता है.
फिजिकल टच
कुछ लाइफ पार्टनर को प्यार टच के जरिए सबसे अच्छे से महसूस होता है. यही उनकी लव लैंग्वेज है. हाथ पकड़ना, हग करना या कोई छोटा टच उनके लिए बहुत मायने रखता है. इस तरह का प्यार उन्हें सबसे ज्यादा समझ आता है. सिर्फ शब्दों या गिफ्ट से प्यार दिखाना उनके लिए काफी नहीं है.
सही लव लैंग्वेज कैसे पता करें
ध्यान दें कि आपका पार्टनर सबसे ज्यादा किस चीज पर खुश होता है.
उनके रिएक्शन को समझें.
धीरे-धीरे अलग-अलग तरीके आजमाएं और देखें किस पर उनका दिल खुश होता है.
ये भी पढ़ें- फोन पर ज्यादा फोकस करता है पार्टनर, तो लड़की के अलावा हो सकती हैं ये वजह