/newsnation/media/media_files/2025/08/22/relationship-tips-1-2025-08-22-15-58-20.jpg)
relationship tips
कई महिलाओं की शिकायत होती है कि उनके पति घर पर होने के बाद भी सारा दिन फोन में बिजी रहते हैं. वह चाहे बात कर रहे हैं या फिर खाना खा रहे हों उनकी नजरें सिर्फ स्क्रीन पर रहती हैं. जिसके बाद महिलाओं को लगता है कि इसके पीछे किसी ना किसी लड़की का चक्कर है या फिर उनका किसी के साथ अफेयर चल रहा है. जिससे की घर में क्लेश होता है और रिश्ता खराब होता है. वहीं महिलाओं को पता होना चाहिए कि लड़की के चक्कर से ज्यादा और भी कई कारण हो सकते हैं. आइए आपको बताते हैं.
काम का प्रेशर
कोरोना के बाद ज्यादातर काम ऑनलाइन हो गए हैं. इसके अलावा कई लोग ऑफिस से घर आने के बाद भी ऑफिस का काम करते हैं. कुछ लोग ईमेल चैक करते हैं तो कुछ मीटिंग अटैंड करते हैं. ऐसे में पति का देर रात तक फोन पर रहना काम हो सकता है. जिसे पत्नी गलत समझ लेती हैं.
सोशल मीडिया
सोशल मीडिया आज के दौर में लोगों की दिनचर्या का हिस्सा बन गया है. फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर स्क्रॉलिंग करते-करते लोग वक्त का अंदाजा ही नहीं लगा पाते. हो सकता है आपके पति को यह आदत लग गई हो और वे बिना वजह भी फोन हाथ में रखते हों.
रिलैक्सेशन
कुछ लोग स्ट्रेस कम करने या दिमाग को रिलैक्स करने के लिए फोन चलाते हैं. गेम्स खेलना, वीडियो देखना या न्यूज पढ़ना उनके लिए दिमागी आराम का जरिया हो सकता है.
दोस्तों से कनेक्ट
शादी के बाद भी दोस्तों से जुड़ाव बना रहता है. कई बार पति देर तक दोस्तों के साथ चैट या कॉल पर बिजी रहते हैं. इसका मतलब यह नहीं कि उनका किसी और से चक्कर है.
टेक्नोलॉजी
आज की लाइफस्टाइल में लोग हर काम के लिए फोन पर निर्भर हो गए हैं. शॉपिंग, बैंकिंग, एंटरटेनमेंट सब कुछ मोबाइल से होता है. यही वजह है कि फोन हाथ से छूटता नहीं है.
क्या करें?
सबसे पहले बिना शक किए पति से सामान्य तरीके से बात करें.
उनके काम और जरूरतों को समझें.
साथ में क्वालिटी टाइम बिताने की कोशिश करें.
घर पर "नो फोन टाइम" तय करें, जैसे खाने के वक्त या सोने से पहले.
ये भी पढ़ें- पार्टनर के फिंगरप्रिंट से खुलती है ये ब्रा, फैशन के साथ दिखा प्राइवेसी का तड़का