Baba Ramdev Tips: कोलेस्ट्रॉल, नींद ना आने जैसी समस्याओं से मिलेगी निजात, अपनाएं बाबा रामदेव के ये उपाय

Baba Ramdev Tips: अगर आप भी नींद ना आने की समस्या के साथ कोलेस्ट्रोल, कमजोर मैमोरी, पेट की समस्या समेत कई अन्य परेशानियों से जूझ रहे हैं तो योग गुरु बाबा रामदेव के टिप्स अपनाएं.

Baba Ramdev Tips: अगर आप भी नींद ना आने की समस्या के साथ कोलेस्ट्रोल, कमजोर मैमोरी, पेट की समस्या समेत कई अन्य परेशानियों से जूझ रहे हैं तो योग गुरु बाबा रामदेव के टिप्स अपनाएं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Patanjali and Baba Ramdev

पतंजलि टिप्स Photograph: (X (Twitter))

Baba Ramdev Tips: पतंजलि योगपीठ के संस्थापक योग गुरू बाबा रामदेव ने आयुर्वेद को नई पहचान दी है. ऐसे में योग गुरु आयुर्वेद को बढ़ाना देने की पहल कर रहे हैं. बाबा रामदेव ने अनिंद्रा, कोलेस्ट्रोल, कमजोर इम्यूनिटी समेत तमाम समस्याओं से निजात पाने के उपाय बताए हैं. योग गुरू के ये टिप्स अपनाने से आपको चंद दिनों में इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी. अगर आप भी ऐसे ही समस्याओं से जूझ रहे हैं तो योग गुरू के इन उपायों को जरूर अपनाएं.

Advertisment

बाबा रामदेव के इन टिप्स से दूर हो जाएगी अनिंद्रा की समस्या

योग गुरू बाबा रामदेव का कहना है कि अगर किसी को नींद ना आने की समस्या है तो आप अपनी अंगुलियों के सबसे ऊपर के हिस्सों को दबाएं ऐसे करने से नींद जल्दी आती है. इसके साथ ही पैरों के तलबों में मालिश करने से भी अच्छी नींद आती है. नाक में तेज डालने से, सिर में तेल की मालिश करने से बहुत लाभ मिलता है. पैरों में तेल लगाने से भी अच्छी नींद आती है. तबलों में रोगन लगाने से, सिर और नाक में बादाम का तेल डालने से या दूध में दो-तीन बूंद बादाम रोगन डालकर पीने से भी नींद की समस्या दूर हो जाती है.

नींद के साथ इन परेशानियों में भी मिलेगा आराम

अगर कोई दूध नहीं पीता तो दिव्य पेय या दूध में पतंजलि का पावर वीटा और उसमें एक चम्मच बादाम रोगन मिलाकर पीने से नींद की समस्या दूर हो जाएगी. साथ ही पेट भी बहुत अच्छा साफ हो जाएगा. इसके साथ ही दिमाग तेज रहेगा, मैमोरी शार्प होगी, नर्वस सिस्टम अच्छा होगा, अच्छा कोलेस्ट्रोल बढ़ेगा. खराब कोलेस्ट्रोल घटेगा, साथ ही हार्ट को ताकत मिलेगी, मसल्स और हड्डियां भी मजबूत होंगी.

चेहरे पर आएगा ग्लो

इन उपायों से चेहरे पर ग्लो आएगा, उम्र बढ़ेगी, साथ ही शरीर की स्किन पर भी ग्लो बढ़ जाएगा. योग गूरू बाबा रामदेव का कहना है कि पतंजलि की दिव्य मेधावटी से भी नींद ना आने की समस्या दूर हो जाती है. छोटी उम्र वालों के लिए एक और बड़ी उम्र वालों को दिव्य मेधावटी की दो गोलियां खाने से आराम मिलता है.

ये भी पढ़ें: Acharya Balkrishna Health Tips: पेट की समस्या से हैं परेशान, आचार्य बालकृष्ण के बताए इन तीन पत्तों से मिलेगा आराम

ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: जीवन में कभी ना करें इन चीजों का प्रयोग, योग गुरू बाबा रामदेव ने बताई वजह

Patanjali Ayurveda Patanjali Ayurveda Tips Yoga Guru Ramdev Patanjali Tips Patanjali baba ramdev tips
Advertisment