/newsnation/media/media_files/2025/10/05/acharya-balkrishna-tips-2025-10-05-14-49-16.jpg)
आचार्य बालकृष्ण के टिप्स Photograph: (Patanjali)
Acharya Balkrishna Tips: पतंजलि योगपीठ के सह-संस्थाप आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद को एक नई पहचान दी है. आचार्य बालकृष्ण द्वारा सुझाए आयुर्वेद के उपायों से लोग गंभीर से गंभीर बीमारी से निजात पा रहे हैं. ऐसे में आचार्य बालकृष्ण ने कुछ फलों के खाने से भी बीमारियों में लाभ पाने की बात कही है. आयार्य बालकृष्ण ने अनार खाने से होने वाले फायदों के बारे में बताया है. तो चलिए जानते हैं अनार के सेवन से शरीर को क्या-क्या लाभ होते हैं और ये किन बीमारियों में लाभदायक है.
अनार के सेवन से होते हैं ये जबरदस्त फायदे
पतंजलि योगपीठ के संस्थापक आचार्य बालकृष्ण ने अनाक की कलियों से होने वाले फायदों के बारे में बताया है. आचार्य बालकृष्ण का कहना है कि अनार की कलियां हवा से जमीन पर गिर जाती हैं उन कलियों को पीसकर उसके दो-दो बूंद रस को नाक में डालने से नकसीर की समस्या में लाभ होता है. ऐसा करने से नकसीर तुरंत बंद हो जाती है.
दांतों के दर्द में फायदेमंद है अनार का छिलका
वहीं दांतों के दर्द में अनार का छिलका काफी लाभदायक होता है. दांतों के दर्द के लिए अनार के छिलके को सुखाकर पाउडर बना लें. उस पाउडर को सेंधा नमक, हल्की और सरसों के तेल में मिलाकर मंजन करने से दांतों की तकलीफ दूर हो जाती है. साथ ही मसूड़े भी मजबूत होंगे.
नींद ना आने पर अपनाएं ये उपाय
वहीं जिन लोगों को नींद कम आती हो उनके लिए भी अनार का सेवन लाभदायक होता है. नींद की कमी के लिए अनार की पत्तियों का इस्तेमाल करें. इसके लिए अनार की 2 से तीन ग्राम कोमल पत्तियों को कुचलकर 200 ग्राम पानी में उबालें, जब ये पानी 50 ग्राम बचे तो इस पानी को छानकर पी लें. रात में इस पानी को पीने से अनिद्रा की बीमारी दूर हो जाती है, और तनाव दूर होता है. अनार पेट से जुड़े रोगों के लिए भी इसका प्रयोग लाभदायक है.
छालों में भी फायदेमंद होता है अनार
अगर किसी को मुंह में छाले हो गए हैं तो ऐसे लोगों के लिए 20-25 ग्राम अनार की पत्तियों को थोड़ा कुचलकर 400 ग्राम पानी में पका लें. जब ये पानी जलकर 100 ग्राम रह जाए तो उसे उसे छानकर कुल्ला करें, ऐसे करने से छाले खत्म हो जाएंगे. या अनार की पत्तियां मुंह लेकर चबाएं और उसके बाद मुंह की लार को बाहर निकाल दें.
कान के दर्द और दौरा में भी लाभ देता है अनार
यही नहीं कान के लिए भी ये काफी फायदेमंद है. अगर आपके कान में दर्द है तो अनार के 10-15 ग्राम ताजा पत्तों को पीसकर रस निकाल लें. रस की मात्रा के बराबर उसमें सरसों का तेल मिला लें. या तिल के तेल में इसे पकाकर दो-दो बूंद कान में डालने से कान का दर्द बंद हो जाता है. जिन लोगों को दौरा पड़ता है उनके लिए 20 ग्राम अनार के पत्तों का रस निकालकर थोड़ी मिश्री मिलाकर सेवन करने से उन्माद और मिर्गी में लाभ मिलता है.
ये भी पढ़ें: पेट की समस्या से जूझ रहे हैं आप, घबराएं नहीं अपनाएं रामदेव ने बताए 3 घरेलू नुस्खे
ये भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: सुबह उठकर इन चीजों का सेवन करने से दूर रहेंगी बीमारियां, अपनाएं बाबा रामदेव के ये टिप्स